OnePlus 7T Pro ग्लोबली लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

OnePlus 7T Pro Smartphone Globally launch, learn the price
OnePlus 7T Pro ग्लोबली लॉन्च, जानें इसकी खूबियां
OnePlus 7T Pro ग्लोबली लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी OnePlus ने आखिरकार अपने OnePlus 7T सीरीज के अगले हैंडसेट को लॉन्च कर दिया। यह फोन है लंबे समय से चर्चा में बना रहने वाला OnePlus 7T Pro, इसे लंदन में आयोजित एक इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया गया। इस फोन को हेज ब्लू कलर विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। कितना खास है ये फोन और क्या है इसकी कीमत, आइए जानते हैं...

कीमत और उपलब्धता
OnePlus 7T Pro की कीमत 53,999 रुपए रखी गई है, इस कीमत में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। इसके अलावा इस फोन का McLaren Edition को भी लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 58,999 रुपए रखी गई है। इस कीमत में 12GB रैम के साथ 256GB वाला वेरिएंट मिलेगा। इन दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री 12 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से Amazon और कंपनी के आधिकारिक स्टोर्स पर शुरु होगी। 

OnePlus 7T Pro स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

OnePlus 7T Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फ्लूड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। य​ह डिस्प्ले 3,120 x 1,440 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और यह HDR 10+ को भी सपोर्ट करती है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3D की सुरक्षा दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। इसमें ड्यूल LED फ्लैश दिया गया है। यह कैमरा लो लाइट में भी तस्वीर क्लिक कर सकता है।

जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे से भी HD क्वालिटी की वीडियो रिकार्ड की जा सकती है। वहीं इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन एंड्रॉइड 10 आउट ऑफ द बॉक्स आपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है जो MIMO और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।  

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,085 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W की वार्प फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। 
  

Created On :   11 Oct 2019 3:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story