अमित शाह को हत्या का आरोपी कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद

Plea against Rahul Gandhi on calling Amit Shah is a murderer
अमित शाह को हत्या का आरोपी कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद
अमित शाह को हत्या का आरोपी कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जिला अदालत में गुरुवार को सिहोरा में 23 अप्रैल को आयोजित सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हत्या का आरोपी कहे जाने के खिलाफ परिवाद पेश किया गया। प्रांरभिक सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनंद जाम्भुलकर ने कहा कि इस परिवाद को भोपाल में सांसदों और विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत के समक्ष पेश करें। ऐसे में शाह पर ऐसे आरोप लगाना मानहानि की श्रेणी में आता है। इसके लिए राहुल गांधी के खिलाफ धारा 499 और 500 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही आपत्तिजनक बातें-
भाजपा लीगल सेल के सदस्य अधिवक्ता सीएम तिवारी की ओर से जिला अदालत में परिवाद पेश कर कहा कि 23 अप्रैल को सिहोरा में आयोजित आमसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही। खास तौर पर उन्होंने शाह को हत्या का आरोपी कहा। इसको लेकर भाजपा द्वारा विरोध भी किया गया था। बताया जाता है कि उनके द्वारा की गई परिवाद में कहा गया है कि भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ हत्या का कोई भी मामला लंबित नहीं है। उनके खिलाफ हत्या के मामले में दोष सिद्द्ध भी नहीं हुआ है। आपत्तिजनक बातें मानहानि की श्रेणी में आती है। इसके लिए राहुल गांधी के खिलाफ धारा 499 और 500 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए। प्रांरभिक सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने परिवाद को भोपाल में सांसदों और विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत में पेश करने के लिए कहा है।

 

Created On :   25 April 2019 4:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story