सिंधू फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीटों की लिस्ट में एकमात्र भारतीय

सिंधू फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीटों की लिस्ट में एकमात्र भारतीय
हाईलाइट
  • फोर्ब्स की हाइएस्ट-पेड महिला एथलीट-2019 की लिस्ट में टेनिस की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स टॉप पर
  • सिंधू फोर्ब्स की हाइएस्ट-पेड महिला एथलीट-2019 की लिस्ट में 13वें स्थान पर

डिजिटल डेस्क। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू फोर्ब्स द्वारा जारी विश्व की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीटों की लिस्ट में देश की एकमात्र एथलीट हैं। इस लिस्ट में टेनिस की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स टॉप पर हैं। 5.5 मिलियन डॉलर की कुल कमाई के साथ सिंधू मंगलवार को फोर्ब्स द्वारा जारी की गई हाइएस्ट-पेड महिला एथलीट-2019 की सूची में 13वें स्थान पर हैं।

फोर्ब्स ने कहा, सिंधू भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट बनी हुई हैं। वह 2018 में सीजन-एंड बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल जीतने वाली पहली भारतीय बनी थी। विश्व की शीर्ष 15 महिला एथलीटों की सूची में सेरेना टॉप पर हैं। जिनकी कुल कमाई 29.2 मिलियन अमरीकी डालर है। दूसरे स्थान पर नाओमी ओसाका हैं। जिन्होंने 23 बार ग्रैंड स्लैम विजेता विलियम्स को हराकर 2018 यूएस ओपन का खीताब जीता था। नाओमी की कुल कमाई 24.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। 

टॉप 15 महिला एथलीटों ने पिछले वर्ष 130 मिलियन अमेरिकी डॉलर की तुलना में इस बार 146 मिलियन अमेरिकी डॉलर (USD) कमाए। विलियम्स और ओसाका दोनों ने दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट एंजेलिक कर्बर से दोगुने से अधिक की कमाई की है। कर्बर ने टेनिस से 11.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए हैं। 

Created On :   7 Aug 2019 4:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story