शेयर बाजार: सेंसेक्स 275.34 अंक मजबूत, निफ्टी में 77.4 अंकों की बढ़त

Share Market: SENSEX strong 275.34 points, 77.4 points gain in Nifty
शेयर बाजार: सेंसेक्स 275.34 अंक मजबूत, निफ्टी में 77.4 अंकों की बढ़त
शेयर बाजार: सेंसेक्स 275.34 अंक मजबूत, निफ्टी में 77.4 अंकों की बढ़त
हाईलाइट
  • आज रुपया करीब 40 पैसे मजबूत होकर खुला
  • निफ्टी 77.4 अंकों की बढ़त के साथ 11
  • 003.25 पर खुला
  • सेंसेक्स 275.34 अंकों की मजबूती के साथ 37
  • 233.50 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 275.34 अंकों की मजबूती के साथ 37,233.50 पर, जबकि निफ्टी 77.4 अंकों की बढ़त के साथ 11,003.25 पर खुला। ट्रेड वार में नरमी की उम्मीद के चलते आज एशियाई बाजारों में शानदार तेजी देखी जा रही है।

शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.00 बजे 113.19 अंकों की मजबूती के साथ 37,071.35 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 40.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,966.50 पर कारोबार करते देखे गए।

आज रुपया करीब 40 पैसे मजबूत होकर खुला, इन दोनों सेंटीमेंट का घरेलू बाजार पर भी असर दिख रहा है। कारोबार में मेटल शेयरों में अच्छी खरीदददारी है, हालांकि फार्मा और आईटी शेयरों में दबाव दिख रहा है। 

यस बैंक करीब 2 फीसदी लुढ़क गया, पावर ग्रिड में 1.8 फीसदी, टीसीएस औक भारती एयरटेल में 1-1 फीसदी नुकसान देखा गया। जबकि टाटा स्टील में करीब 3 फीसदी तेजी है तो आरआईएल आज भी 1.5 फीसदी चढ़ा है। सनफार्मा और पावरग्रिड में 2 फीसदी के करीब गिरावट है।

Created On :   14 Aug 2019 5:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story