सुबह नाश्ते में झटपट बनाएं स्वादिष्ट दही सूजी सैंडविच, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी

Tasty And Healthy Dahi Sooji Toast Recipe For Morning Breakfast
सुबह नाश्ते में झटपट बनाएं स्वादिष्ट दही सूजी सैंडविच, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी
सुबह नाश्ते में झटपट बनाएं स्वादिष्ट दही सूजी सैंडविच, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अक्सर सुबह के नाश्ते में कुछ स्पेशल खाने का मन करता है, लेकिन मैन्यू में वहीं पुरानी चीजें होती हैं। अगर आप नाश्ते में कुछ स्पेशल बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप दही सूजी के स्वादिष्ट सैंडविच ट्राए कर सकती हैं। यह रेसिपी टेस्टी, हेल्दी के साथ झटपट बन भी जाती है। आइए जानते हैं इसे बनाने की ​विधि।

इसे बनाने के लिए चाहिए। 

ब्रेड- 6 पीस
सूजी- 1 कप
दही- 1 कप
अदरक पेस्ट- 1 टेबल स्पून
हरी धनिया- 2 बड़े चम्मच
हरी मिर्च- 2
तेल- अंदाजानुसार
नमक- स्वादानुसार

दही सूजी सैंडविच बनाने का तरीका।

सबसे पहले हरी मिर्च और धनिये को बारीक-बारीक काट लें। अब एक बर्तन में सूजी और दही अच्छे से मिलाएं। अब इसे कुछ देर के लिए ढक कर रख दें। अब इस मिक्सचर में हरा धनिया, नमक और अदरक का पेस्ट डालें और अच्छे से मिला लें। अब चाकू की मदद से ब्रेड के कोने काट लें। तवे को गर्म होने रख दें। अब ब्रेड की दोनों तरफ इस मिश्रण को लगाएं। गर्म तवे पर तेल डालकर ब्रेड को रखें और फिर मध्यम आंच पर इसे दोनों तरफ से पकाएं। आपका दही सूजी सैंडविच बनकर तैयार है। इसे चटनी और सॉस के साथ सर्व करें।

Created On :   2 Nov 2019 4:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story