रेसिपी: सावन के सोमवार को रखा है व्रत, तो इस तरह से करें आलू फ्राई, खाने में आ जाएगा मजा
- सावन का महीना होने वाला है शुरू
- सावन के सोमवार को रखते हैं सभी लोग व्रत
- व्रत में खाएं आलू फ्राई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सावन का महीना इस साल 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक चलने वाला है। सावन के महीने के सोमवार बहुत ही अहम माने जाते हैं। सोमवार को कई लोग व्रत भी रखते हैं। अगर आप भी व्रत रख रहे हैं, लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे व्रत रखना है तो, बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं, जिसको आप व्रत में खा लेंगे तो मजा ही आ जाएगा। आज हम आपके लिए व्रत के आलू फ्राई की रेसिपी लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप आराम से ही घर पर आलू फ्राई बना सकते हैं। तो चलिए व्रत के लिए आलू फ्राई बनाने के लिए सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
व्रत के लिए आलू फ्राई बनाने के लिए सामग्री
उबले आलू - 5 (कटे हुए)
मूंगफली - 50 ग्राम
काली मिर्च (पाउडर/पिसी हुई) - 1/3 छोटा चम्मच
सेंधा नमक - 1/3 छोटा चम्मच या स्वादानुसार
जीरा - 1/2 छोटा चम्मच
हरी मिर्च (कटी हुई) - 2
घी - 2 बड़े चम्मच
वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen
Created On :   9 July 2025 6:45 PM IST