रेसिपी: सावन में रखा है व्रत, तो ताकत के लिए खाएं मखाने की खीर, यहां देखें रेसिपी, मिनटों में बनकर हो जाएगी तैयार
- सावन का महीना हो गया है शुरू
- अधिकांश लोग रखते हैं सावन में व्रत
- व्रत में खाएं मखाने की खीर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सावन का महीना आज से शुरू हो गया है और ये महीना 9 अगस्त को खत्म होगा। सावन में सभी लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं और व्रत भी रखते हैं। लेकिन कई बार लोग व्रत तो रख लेते हैं लेकिन उनको समझ में नहीं आता है कि क्या बनाएं क्योंकि उनके पास वैराइटीज नहीं होती हैं। अगर आपने भी व्रत रखा है और नहीं समझ आ रहा है कि क्या बनाएं तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए इतनी टेस्टी रेसिपी लेकर आए हैं जो हेल्दी भी बहुत ज्यादा है। हम आपके लिए मखाने की खीर की रेसिपी लेकर आए हैं। तो चलिए इस रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
मखाने की खीर बनाने के लिए सामग्री
2 छोटे चम्मच घी
2 कप मखाना
1 लीटर दूध, उबला हुआ
पिस्ता, कटे हुए
बादाम, भीगे और कटे हुए
किशमिश
1/2 कप चीनी
बादाम पाउडर
केसर, भीगा हुआ
वीडियो क्रेडिट- Swaad Anusaar
Created On :   11 July 2025 5:53 PM IST