रेसिपी: अगर आप भी बाहर से मिठाई लाते हैं तो जरा रुकिए, हम लेकर आए हैं मिल्क केक बनाने की शानदार रेसिपी

  • मिनटों में बनाएं घर पर मिठाई
  • मिल्क केक मुंह में जाते ही घुल जाएगा
  • परिवार से मिलेगी खूब तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ज्यादातर लोगों को मुंह में फौरन घुल जाने वाली मिठाई बेहद पसंद आती है। इसके लिए हम अक्सर हलवाई के पास पहुंच जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एकदम स्वादिष्ट और रसेदार मिठाई घर पर भी आसानी से बनाई जा सकती है? आज हम मलाई रोल बनाने की सबसे आसान रेसिपी लेकर आए हैं। चिंता मत करिए इसे बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। बस कुछ चीजों का खास ध्यान रखना होगा। तो चलिए जानते हैं बाजार जैसी मलाई रोल बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी?

मलाई रोल बनाने के लिए सामग्री

मावा/खोया के लिए

दूध - 1 लीटर

चीनी - 2 बड़े चम्मच

रबड़ी के लिए

दूध - 1 लीटर

चीनी - 3.5 बड़े चम्मच या स्वादानुसार

इलायची पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच (वैकल्पिक)

दूध में भिगोया हुआ केसर - 10-12 केसर के रेशे (वैकल्पिक)

रोल के लिए

ब्रेड स्लाइस

सजावट के लिए - सूखे मेवे (वैकल्पिक)

वीडियो क्रेडिट- Anyone Can Cook with Dr.Alisha

Created On :   12 July 2025 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story