रेसिपी: सावन के सोमवार को रखा है व्रत, तो इस साबूदाना खिचड़ी को खाएं, मन हो जाएगा खुश
- सावन का महीना होने वाला है शुरू
- इस महीने में सभी लोग रखते हैं व्रत
- व्रत में खाएं साबूदाना की खिचड़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सावन का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने के सोमवार को अधिकांश लोग व्रत रखते हैं। अगर आपने भी व्रत रखा है लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि क्या खाएं। तो आज हम आपके लिए साबूदाने की बहुत ही आसान और स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए हैं। आज हम आपके लिए साबूदाने की खिचड़ी की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसको बनाना तो आसान है ही साथ ही स्वाद में इतनी शानदार कि आप हर रोज इसको खाना चाहेंगे। तो चलिए साबूदाना की खिचड़ी बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
साबूदाना की खिचड़ी बनाने के लिए सामग्री
300 ग्राम साबूदाना (2-3 घंटे भिगोया हुआ)
कुछ कच्ची मूंगफली
1 उबला और कटा हुआ आलू
1 कटा हुआ टमाटर
1 चम्मच कसा हुआ अदरक
2-3 कटी हरी मिर्च
कुछ कटा हुआ धनिया पत्ता
1 चम्मच जीरा
1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच घी
2 चम्मच रिफाइंड तेल
स्वादानुसार नमक (व्रत के लिए सेंधा नमक)
वीडियो क्रेडिट- Sritama's Kitchen
Created On :   6 July 2025 5:10 PM IST