रेसिपी: घर वाले भी हो जाएंगे हैरान जब खाएंगे बाजार जैसी स्वादिष्ट मिठाई, देखें मिल्क केक बनाने की परफेक्ट रेसिपी
- फटाफट बनाएं स्वादिष्ट मिठाई
- मिनटों में बन कर तैयार हो जाएगा मिल्क केक
- परिवार को आएगा बेहद पसंद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज हम आपके लिए एक ऐसी मिठाई की रेसिपी लेकर आए हैं जो ज्यादातर लोगों को बेहद पसंद है। मुंह में जाते ही घुल जाती है और दूध का स्वाद दिल खुश कर देता है। अगर आप अब तक गेस नहीं कर पाए हैं तो हम बता दें इस मिठाई का नाम है 'मिल्क केक'। दुकान पर जैसे ही इस मिठाई पर नजर जाती है वैसे खाने का मन होने लगता है। आज हम आपको यही मिठाई बनाना की आसान रेसिपी लेकर आए है। परिवार वाले हैरान हो जाएंगे और पूछते रह जाएंगे कि क्या सच में ये घर पर बनी है? तो चलिए जानते हैं एकदम मुलायम मिल्क केक मिठाई बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
मिल्क केक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
दूध - 2 लीटर
साइट्रिक एसिड/नींबू का रस/दही- 1 चुटकी/8-10 बूंदें
चीनी - 250-300 ग्राम/2 कप
घी - 50-60 ग्राम/आधा कप से कम
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   27 Aug 2025 5:45 PM IST