पहली सेल में पलक झपकते ही आउट ऑफ स्टॉक हुआ Nokia X6

The Nokia X6 Goes Out of Stock Within 10 Seconds in First Sale.
पहली सेल में पलक झपकते ही आउट ऑफ स्टॉक हुआ Nokia X6
पहली सेल में पलक झपकते ही आउट ऑफ स्टॉक हुआ Nokia X6

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च किए गए Nokia X6 की पहली सेल आयोजित हुई। नोकिया एक्स6 को इस मार्केट में JD.com, Suning.com, और Tmall.com पर उपलब्ध कराया गया था। यह हैंडसेट अपनी पहली सेल में मात्र 10 सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हो गया। Nokia X6 की अगली सेल 30 मई को आयोजित होने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सेल में भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। अगर इस हैंडसेट को भारत में लाया जाता है तो कुछ ऐसी ही दीवानगी देखने को मिल सकती है।

 

Image result for Nokia X6



Nokia X6, डिस्प्ले नॉच के साथ आने वाला एचएमडी ग्लोबल का पहला हैंडसेट है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है और यह एआई व एचडीआर फीचर से लैस है। HMD Global ने आधिकारिक नोकिया मोबाइल चीन के वीबो अकाउंट से Nokia X6 के चंद सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक होने की जानकारी दी है। Nokiapoweruser का दावा है कि पहली सेल के लिए करीब 7 लाख लोगों ने रजिस्टर कराया था।

 

nokiax

 

इस बीच Nokia X6 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने को लेकर चर्चा गर्म है। चीनी मार्केट में Nokia X6 की कीमत 1,299 चीनी युआन से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 1,499 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,100 रुपये) है।


Nokia X6 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम (नैनो) नोकिया एक्स6 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल)  डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम या 6 जीबी रैम के विकल्प दिए गए हैं। Nokia X6 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एआई फीचर दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

 

Image result for Nokia X6

 

Nokia X6 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में 3060 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट के चार्जर के साथ आता है। यह फोन की बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा। ऐसा क्विक चार्ज 3.0 के कारण संभव होता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर है।

Created On :   22 May 2018 11:13 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story