विश्व हिंदू परिषद 10,000 कार्यकर्ता भेज रही कश्मीर, आतंकवाद से अब खुद निपटेंगे

vishwa hindu parishad will send 10000 karyakarta to jammu kashmir army
विश्व हिंदू परिषद 10,000 कार्यकर्ता भेज रही कश्मीर, आतंकवाद से अब खुद निपटेंगे
विश्व हिंदू परिषद 10,000 कार्यकर्ता भेज रही कश्मीर, आतंकवाद से अब खुद निपटेंगे

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) बजरंग दल के साथ मिलकर अपने 10,0000 कार्यकर्ता कश्मीर भेजने जा रही है, जो घाटी के आतंकवाद से झुलस रहे क्षेत्रों में इकट्ठा होंगे। दरअसल दक्षिणपंथी हिंदू संगठन अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले पर सरकार के रवैये से संतुष्ट नहीं है, उसका कहना है कि सरकार इस मुद्दे में सख्ती से पेश नहीं आ रही है। मोदी सरकार से खफा हिन्दू संगठन इस कदम को आतंकवाद से निपटने की एकजुटता करार दे रहा है।  

विहिप की कोंकण क्षेत्र इकाई के प्रमुख शंकरराव गैकर ने शुक्रवार को कहा 'कि सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए घाटी में  जल्द ही जुटेंगे। चरमपंथियों और जेहादियों ने देश को युद्धक्षेत्र बना दिया है, रोजाना हमले कर रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि कश्मीर में पूरी तरह से एक आतंकरोधी अभियान शुरू करें और कायराना हमलों में निर्दोष लोगों की जान लेने वाले जेहादियों का सफाया करें।'
 
पूर्णकालिक रक्षा मंत्री तक नहीं
गैकर ने कहा कि ‘यह बिल्कुल साफ है कि सरकार कश्मीर मुद्दे से सख्ती से नहीं निपट रही। हमारा कोई पूर्णकालिक रक्षा मंत्री नहीं है। गृह मंत्री (राजनाथ सिंह) ने हाल में कहा कि सेना को आतंकियों के सफाये के लिए खुली छूट दी गयी है। लेकिन मैं पूछता हूं कि अब तक सेना के हाथ बंधे क्यों थे?’ गैकर ने सरकार से सशस्त्र बलों में कश्मीरी मुसलमानों की भर्ती रोक देने की मांग की। 
 
सेना में तत्काल रोकें मुसलमानों की भर्ती 
विहिप ने कहा कि ‘सरकार को जम्मू-कश्मीर के पुलिस विभाग एवं भारत के सशस्त्र बलों में कश्मीरी मुसलमानों की भर्ती तत्काल रोक देनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो वहां हमारे जवानों का अपमान कर रहे पथराव करने वाले लोग आने वाले सालों में सशस्त्र बलों में शामिल होकर हमारे ही देश के खिलाफ काम कर सकते हैं।’ विहिप नेता ने मदरसों को ‘आतंकवाद की पौधशाला’ करार देते हुए कहा कि घाटी में मदरसे बंद कर दिए जाने चाहिए।'
 
 
 

Created On :   15 July 2017 3:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story