नीरज चोपड़ा ने 88.67 मीटर के थ्रो के साथ जीता दोहा डायमंड लीग का खिताब

नीरज चोपड़ा ने 88.67 मीटर के थ्रो के साथ जीता दोहा डायमंड लीग का खिताब
नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका

डिजिटल डेस्क, दोहा। भारत को ट्रैक एंड फील्ड में पहला ओलंपिक गोल्ड दिलाने वाले स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन जारी है। दोहा में चल रही डायमंड लीग में नीरज ने जेवलिन थ्रो प्रतियोगता में शानदार जीत हासिल है। नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका। इस दौरान दूसरे स्थान पर रहने वाले चेक खिलाड़ी जैकब वडलेजच नीरज से मात्र 0.4 मीटर ही पीछे थे। उन्होंने 88.63 मीटर का सबसे बेस्ट थ्रो फेंका।

नीरज चोपड़ा के अटेम्प्ट्स -

पहला प्रयास - 88.67

दूसरा प्रयास - 86.04

तीसरा प्रयास - 85.47

चौथा प्रयास - नॉट क्वालिफाइड

पांचवां प्रयास- 84.37

छठा प्रयास- 86.52

Created On :   5 May 2023 6:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story