ऐश्वर्या ने रचा इतिहास, मोटरस्पोर्ट में विश्व खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनी

Aishwarya Pissay becomes 1st Indian to win world title in motorsports
ऐश्वर्या ने रचा इतिहास, मोटरस्पोर्ट में विश्व खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनी
ऐश्वर्या ने रचा इतिहास, मोटरस्पोर्ट में विश्व खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनी
हाईलाइट
  • ऐश्वर्या पिस्सी ने महिला वर्ग में एफआईएम विश्व कप का खिताब अपने नाम किया
  • ऐश्वर्या मोटरस्पोर्ट में विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय रेसर बन गई हैं

डिजिटल डेस्क, वार्पालोटा (हंगरी)। बेंगलुरू की रहने वाली ऐश्वर्या पिस्सी ने महिला वर्ग में एफआईएम विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऐश्वर्या इसी के साथ मोटरस्पोर्ट में विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय रेसर बन गई हैं। उन्होंने रविवार को चैम्पियनशिप के अंतिम राउंड में यह ऐतिहासिक सफलता हासिल की। वह जूनियर वर्ग में भी दूसरे स्थान पर रहीं। 

ऐश्वर्या ने दुबई में खेले गए पहले राउंड में जीत हासिल की थी। पुर्तगाल में खेले गए अगले राउंड में वह तीसरे, स्पेन में खेले गए राउंड में वह पांचवें और हंगरी में चौथे स्थान पर रहीं। इन सभी को मिलाकर उन्होंने कुल 65 अंक अपने खाते में डाले जो पुर्तगाल की रिता विएरा से सिर्फ चार अंक ज्यादा थे। 

ऐश्वर्या ने कहा, यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है, लेकिन मुझे अपने ऊपर विश्वास था और मैं छह महीने के बाद बाइक पर वापसी करने को लेकर प्रतिबद्ध थी। इसलिए विश्व कप जीतना मेरे लिए बड़ी बात है। यहां मिले अनुभव से मैं अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करूंगी।

Created On :   13 Aug 2019 4:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story