- Dainik Bhaskar Hindi
- Other Sports
- Boxer Shiva Thapa and Pooja rani won gold in Olympic test event
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉक्सर शिव थापा और पूजा ने ओलंपिक टेस्ट इवेंट में जीता गोल्ड

हाईलाइट
- शिव थापा ने मेंस 63KG और पूजा रानी ने विमेंस 75KG कैटेगरी में यह गोल्ड मेडल जीता
- मेंस कैटेगरी में आशीष को 69KG कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता
डिजिटल डेस्क, टोक्यो। भारत के स्टार मेंस बॉक्सर शिव थापा और विमेंस बॉक्सर पूजा रानी ने ओलंपिक टेस्ट इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। शिव थापा ने मेंस 63KG और पूजा रानी ने विमेंस 75KG कैटेगरी में यह गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। मेंस कैटेगरी में आशीष को इस इवेंट में 69KG कैटेगरी में सिल्वर मेडल मिला।
चार बार के एशियाई गेम्स के मेडलिस्ट शिव ने फाइनल में कजाकिस्तान के नेशनल चैंपियन और एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सानाताली टोल्टायेव को 5-0 से हराया। पूर्व एशियाई खेल में ब्रॉन्ड मेडल जीतने वाली पूजा ने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को हराते हुए अपनी कैटेगरी का गोल्ड मेडल जीता। आशीष को हालांकि जापान के सेवोन ओकाजावा के हाथों फाइनल में हार मिली। उन्हें ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप : मंजू स्वर्णिम पंच से एक जीत दूर
दैनिक भास्कर हिंदी: विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप : मंजू रानी फाइनल में, मैरी कॉम, जमुना बोरो, लवलिना को कांस्य
दैनिक भास्कर हिंदी: विश्व महिला मुक्केबाजी : लवलिना सेमीफाइनल में हारीं, मिला कांस्य
दैनिक भास्कर हिंदी: विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : सेमीफाइनल में हारीं मैरीकॉम
दैनिक भास्कर हिंदी: विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : प्रतियोगिता से बाहर हुई कविता