- Dainik Bhaskar Hindi
- Other Sports
- Boxing Olympic qualifiers: Ashish Kumar reaches quarter finals, one win away from Olympic ticket
दैनिक भास्कर हिंदी: Boxing Olympic qualifiers: आशीष कुमार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, ओलिंपिक टिकट से एक जीत दूर

हाईलाइट
- भारत के मेंस बॉक्सर आशीष कुमार ने एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालीफायर के 75KG वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में
- आशीष ने दूसरे राउंड के मैच में बेकझहिदित युलू को 5-0 से हराया
- टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटाने के लिए आशीष को अब सिर्फ एक जीत की जरूरत है
डिजिटल डेस्क, अम्मान (जॉर्डन)। भारत के मेंस बॉक्सर आशीष कुमार ने एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालीफायर के 75KG वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। आशीष ने दूसरे राउंड के मैच में टूर्नामेंट के चौथी सीड उज्बेकिस्तान के बेकझहिदित युलू को 5-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटाने के लिए उन्हें अब सिर्फ एक जीत की जरूरत है।
आशीष ने धीमी शुरुआत की जिसके कारण युलू ने कुछ अच्छे पंच लगाए। आशीष ने तुरंत अपने आप को संभाला और अपने विपक्षी के पंचों का माकूल जवाब दिया। दूसरे राउंड में हालांकि उज्बेक्सितान के खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की। उन्होंने अपने दाएं हाथ का अच्छा इस्तेमाल करते हुए कुछ अंक बटोरे। हालांकि आशीष यहां भी उनसे बेहतर साबित हुए। तीसरा राउंड पूरी तरह से एकतरफा रहा और आशीष ने मुकाबला अपने नाम करने में देरी नहीं लगाई।
ओलंपिक सपने को सच करने के लिए मैं अपना सौ फीसदी दूंगा
मैच के बाद आशीष ने कहा, मेरा मुकाबला काफी अच्छा रहा। मैं इस जीत से काफी खुश हूं। अगले मुक्केबाज के लिए मैं अपनी रणनीति बनाऊंगा मेरे लिए यह मैच काफी अहम होगा क्योंकि मैं टोक्यो का टिकट पाने से एक कदम दूर हूं। ओलंपिक सपने को सच करने के लिए मैं अपना सौ फीसदी दूंगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुक्केबाजी ओलम्पिक क्वालीफायर : गौरव, आशीष ने भारत को दिलाई विजयी शुरुआत
दैनिक भास्कर हिंदी: उपलब्धि: अमित पंघल IOC की बॉक्सिंग टास्क फोर्स रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-1
दैनिक भास्कर हिंदी: मुक्केबाजी : भारतीय मुक्केबाजों ने स्वीडन में जीते 6 स्वर्ण
दैनिक भास्कर हिंदी: मुक्केबाजी: चीन नहीं करेगा ओलंपिक क्वालीफायर्स की मेजबानी, अब इस देश में होगा टूर्नामेंट
दैनिक भास्कर हिंदी: मुक्केबाजी ओलम्पिक क्वालीफायर की मेजबानी चाहता है भारत