- Dainik Bhaskar Hindi
- Other Sports
- Chess: viswanathan anand vs magnus carlsen, Asia's first Grand Slam Tour
दैनिक भास्कर हिंदी: शतरंज : एशिया के पहले ग्रैंड स्लैम टूर में आनंद, कार्लसन पर होंगी सबकी नजर

हाईलाइट
- विश्वनाथन आनंद इस महीने के आखिर में होने वाले ग्रैंड शतरंज टूर फाइनल्स में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे
- ग्रैंड शतरंज टूर (जीसीटी) का आयोजन पहली बार एशिया में हो रहा है
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद इस महीने के आखिर में होने वाले ग्रैंड शतरंज टूर फाइनल्स में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। ग्रैंड शतरंज टूर (जीसीटी) का आयोजन पहली बार एशिया में हो रहा है। विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन भी इसमें भाग लेने जा रहे हैं। जीसीटी के साल के दूसरे अंतिम चरण का आयोजन यहां प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुस्तकालय में 22 से 26 नवंबर तक किया जाएगा, जिसमें विश्व के टॉप-10 खिलाड़ी भाग लेंगे।
पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद नार्वे के कार्लसन के खिलाफ मुकाबले से अभियान की शुरुआत करेंगे। कार्लसन चेन्नई में 2013 विश्व चैंपियन में आनंद को हराने के बाद से पहली बार भारत में खेलेंगे। अगस्त में शिनफील्ड कप में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहने के अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आनंद को अब तक जीसीटी फाइनल्स में जगह बनाने के लिए बचे दो चरणों में केवल 13 अंकों की दरकार है।
जीसीटी फाइनल्स का आयोजन 30 नवंबर से 10 दिसंबर तक लंदन में होगा। आनंद इस समय बुखारेस्ट में छह से 10 नवंबर तक जारी सुपरबेट रेपिड एवं ब्लिट्ज में भाग ले रहे हैं। वह अभी ग्रैंड शतरंज टूर में 24 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। दिग्गज आनंद के लिए कोलकाता हमेशा से भाग्यशाली रहा है। उन्होंने 1986 में यहां अपना पहला ग्रैंड मास्टर टूर्नामेंट खेला था जबकि पिछले साल ही टाटा स्टील ब्लिटज टूर्नामेंट जीता था।
इस टूर्नामेंट में शीर्ष 15 में से आठ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और इनमें आनंद और कार्लसन के अलावा डिंग लिरेन, इयान नेपोमनियाची, लेवन आरोनियन, अनिश गिरी, वेस्ले सो, हिकारू नाकामूरा भी शामिल हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शतरंज : प्राग्ना की जीत, डब्ल्यूवाईसीसी यू-18 ओपन खिताब के करीब
दैनिक भास्कर हिंदी: शतरंज : प्रणव और रक्षिता ने डब्ल्यूवाईसीसी में भारतीय चुनौती बरकरार रखी
दैनिक भास्कर हिंदी: शतरंज : डब्ल्यूवाईसीसी 1 अक्टूबर से मुम्बई में, 6 विश्व खिताब दांव पर
दैनिक भास्कर हिंदी: गुकेश दुनिया के दूसरे और भारत के सबसे युवा शतरंज ग्रैंड मास्टर बने
दैनिक भास्कर हिंदी: एशियाई पैरालिंपिक शतरंज में मृणाली ने जीता रजत और कांस्य