- Dainik Bhaskar Hindi
- Other Sports
- Flying fairy PT Usha became the President of the Indian Olympic Association, Union Minister Kiren Rijiju congratulated
पीटी उषा ने फिर भरी उड़ान: पायली एक्सप्रेस पीटी उषा बनीं भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर दी बधाई

हाईलाइट
- उड़न परी पीटी उषा को बड़ी जिम्मेदारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उड़न परी के नाम से दुनियाभर में प्रसिद्ध पीटी ऊषा भारतीय ओलंपिक संघ की नई अध्यक्ष चुनी गई हैं। आईओए चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की सीमा 27 नवंबर रविवार को समाप्त हो गई। दरअसल, अध्यक्ष पद के लिए पीटी उषा ने ही नामांकन भरा था, ऐसे में अब उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है।
95 साल के इतिहास में पीटी उषा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाली पहली ओलंपियन खिलाड़ी हैं। पीटी उषा महाराजा यादविंदर सिंह के बाद आईओए की जिम्मेदारी संभालने वाली पहली खिलाड़ी हैं। यादविंदर ने 1934 में एक टेस्ट मैच खेला था फिर बाद में 1938 में आईएओ प्रमुख भी बने थे।
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई
पीटी उषा के अध्यक्ष बनने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर बधाई दी और कहा कि पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई। मैं अपने देश के सभी स्पोर्टिंग हीरोज को भी आईओए के पदाधिकारी बनने पर बधाई देता हूं। देश को उन पर गर्व है।
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 27, 2022
इन पदों पर भी होगा चुनाव
पीटी ऊषा के साथ 14 अन्य लोगों ने रविवार को विभिन्न पदों पर नामांकन दाखिल किया था। अब 10 दिसंबर को होने वाले आईओए के चुनाव में उपाध्यक्ष महिला व संयुक्त सचिव महिला के पद के लिए जबरदस्त मुकाबला होगा। कार्यकारिणी परिषद के चार सदस्यों के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके साथ ही आईओए में एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष(एक पुरूष व एक महिला), एक कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव (एक पुरूष व एक महिला), जबकि छह अन्य कार्यकारी परिषद सदस्यों के लिए भी चुनाव होंगे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
केरल : पी.टी.उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स में महिला सहायक कोच का लटका मिला शव
राज्यसभा: राज्यसभा सदस्य के रूप में पीटी उषा ने ली शपथ
राज्यसभा : पीटी उषा बतौर सांसद शपथ लेंगी, विपक्ष मांगें उठाना जारी रखेगा
राज्यसभा चुनाव-2022 : पीटी ऊषा व इलैय्या राजा समेत 4 लोग राज्यसभा सदस्य के लिए मनोनीत, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
Death: भारत की लेजेंड धाविका पीटी उषा के कोच नांबियार का निधन