ISSF World Cup 2019: मनु-सौरभ की जोड़ी ने गोल्ड पर निशाना साधा

ISSF World Cup 2019: Manu Bhaker-Saurabh Chaudhary clinches gold medal
ISSF World Cup 2019: मनु-सौरभ की जोड़ी ने गोल्ड पर निशाना साधा
ISSF World Cup 2019: मनु-सौरभ की जोड़ी ने गोल्ड पर निशाना साधा
हाईलाइट
  • भारत का इस टूर्नामेंट में यह दूसरा गोल्ड मेडल
  • सौरभ-मनु की जोड़ी ने 10m एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। भारत के स्टार शूटर सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने चीन में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में गुरुवार को गोल्ड पर निशाना साधा। सौरभ-मनु की जोड़ी ने यह गोल्ड मेडल 10m एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता। भारत का इस टूर्नामेंट में यह दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले भारत को पहला गोल्ड मेडल 10m एयर राइफल के मिक्स्ड टीम इवेंट में अंजुम मोदगिल और दिव्यांश सिंह की जोड़ी ने दिलाया था। मोदगिल और दिव्यांश की जोड़ी ने चीन की लियू रुक्सुआन और यांग हाओरान की जोड़ी को 17-15 से हराया था। 

फाइनल में भाकर और चौधरी की जोड़ी ने भी चीन के जियांग रैंक्सिन और पांग वेई की जोड़ी को 16-6 से हराया। मनु-सौरभ की जोड़ी ने क्वालिफिकेशन राउंड में 482 अंक हासिल कर पांचवें स्थान पर रहे थे। फाइनल में 483.5 अंक के साथ मनु-सौरभ पहले स्थान पर रहे। सौरभ इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीत चुके हैं। ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के इतिहास में इस जोड़ी ने लगातार दूसरी बार 10m एयर राइफल के मिक्स्ड टीम इवेंट का गोल्ड जीता है। इससे पहले इसी साल फरवरी में नई दिल्ली में हुए ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में भी दोनों ने गोल्ड मेडल जीता था। 

Created On :   26 April 2019 6:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story