शूटिंग: मनु भाकर ने नेशनल ट्रायल्स में दो गोल्ड मेडल जीते

manu bhaker win two gold medal in national shooting trials
शूटिंग: मनु भाकर ने नेशनल ट्रायल्स में दो गोल्ड मेडल जीते
शूटिंग: मनु भाकर ने नेशनल ट्रायल्स में दो गोल्ड मेडल जीते
हाईलाइट
  • भाकर ने 25 मीटर सीनियर और 25 मीटर जूनियर विमेंस कैटेगरी के फाइनल में 32 और 30 स्कोर किया
  • मनु भाकर ने मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में हुए नेशनल शूटिंग ट्रायल्स में 2 गोल्ड जीते

डिजिटल डेस्क। भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में हुए नेशनल शूटिंग ट्रायल्स में 2 गोल्ड जीते। मनु भाकर ने 25 मीटर सीनियर और 25 मीटर जूनियर विमेंस कैटेगरी के फाइनल में 32 और 30 स्कोर करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किए। ओलिंपिक कोटा प्राप्त हरियाणा की मनु भाकर क्वालिफिकेशन राउंड में 584 अंकों के साथ टॉप पर रहीं।

जूनियर कैटेगरी के टॉप-3 में हरियाणा की निशानेबाज रहीं। टॉप पर रहीं मनु के अलावा रिदम सांगवान 27 स्कोर के साथ दूसरे और विभूति भाटिया 25 स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन मनु के अलावा ओलिंपिक कोटा प्राप्त चिंकी यादव क्वालिफिकेशन राउंड में 582 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। हालांकि वे फाइनल में 5वें स्थान पर रहीं। विमेंस कैटेगरी महाराष्ट्र की अभिज्ञा अशोक पाटिल 28 स्कोर के साथ दूसरे और हरियाणा की गौरी श्योराण 24 स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रहीं।

Created On :   5 Feb 2020 7:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story