- Dainik Bhaskar Hindi
- Other Sports
- Mehidy Hasan's brilliant batting helped Bangladesh beat India by 1 wicket
भारत-बांग्लादेश वनडे मैच-2022: मेहदी हसन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से हराया

हाईलाइट
- बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई
डिजिटल डेस्क, ढाका। रविवार को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम मीरपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में बाग्लांदेश ने भारत को करारी शिकस्त दी। इसी के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज में बांग्लादेश टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मुकबला 7 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा। इस पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में फ्लॉप रही। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
बैटिंग करने आई टीम इंडिया कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और महज 186 रनों के कम स्कोर पर ढेर हो गई। टीम के लिए केएल राहुल एक मात्र ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने ने इस मुकाबले में फिफ्टी लगाई। केएल राहुल ने टीम के लिए 73 रनों की जुझारू पारी खेली। बांग्लादेश की जीत के हीरो मेहदी हसन मिराज और मुश्तफिजुर रहमान रहे। जिन्होंने आखिरी विकेट के लिए 54 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मेहदी हसन ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली। हसन ने चौके जड़कर टीम की जीत पक्की की।
— ANI (@ANI) December 4, 2022
आखिरी विकेट लिए भारतीय गेंदबाजों के पसीने छूटे
कम टारगेट को बचाने उतरी टीम इंडिया के गेदबाजों की शुरुआत काफी अच्छी रही। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बांग्लादेश टीम के चार विकेट लेकर अपना दम दिखाया लेकिन छोटा टारगेट होने के कारण टीम इंडिया के गेंदबाजों के हाथ-पांव फूलने लगे। इस तरह बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट खोकर 46वें ओवर में ही यह मैच अपने नाम कर लिया।
186 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया की ओपनिंग साझेदारी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। शिखर धवन ने 17 गेदें में मात्र 7 रन ही बना पाए। टीम का पहला विकेट 23 रनों के निजी स्कोर पर ही गिर गया। धवन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम की पारी को संभालते नजर आए। इस दौरान रोहित 27 रन तो वहीं कोहली 9 रन पर खेल रहे थे। तभी बंग्लादेश की ओर से 11वे ओवर में शाकिब अल सहन बॉलिंग करने आए और एक ही ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम कर लिया।
फिर पारी की कमान केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के हाथों में आई। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 43 रनों की पार्टनरशिप हुई। जिसमें श्रेयस अय्यर ने 24 रनों का योगदान दिया। केएल राहुल ने शानदार 73 रन बनाकर टीम का स्कोर 186 रनों तक पहुंचा दिया। राहुल ने 70 बॉल की पारी में कुल 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने 5 विकेट लिए तो वहीं इबादत ने 4 विकेट झटके। बांग्लादेश के खिलाड़ी मैदान में बॉलिंग व बैटिंग दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया को हार की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
न्यूजीलैंड बनाम भारत : बारिश ने बचाई भारतीय टीम की लाज, फिर भी न्यूजीलैंड के हाथों गवांनी पड़ी वनडे सीरीज
न्यूजीलैंड बनाम भारत : वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला कल, बारिश की वजह से सीरीज गवां सकती है भारतीय टीम
बड़ी तैयारी में बीसीसीआई : दो कप्तानों की लीडरशिप में खेलेगी भारतीय टीम! जल्दी टी20 फॉर्मेट की कप्तानी संभाल सकते हैं हार्दिक पंड्या
न्यूजीलैंड बनाम भारत : वेलिंग्टन टी-20 मैच हुआ रद्द, क्रिकेट छोड़ दोनों टीमों ने खेला अनजाना इंडोर गेम
टी-20 वर्ल्ड कप 2022: भारतीय टीम के सर सजेगा वर्ल्ड कप का ताज, यह समानताएं दे रही हैं गवाही