प्रतिबंध: नाडा ने वेटलिफ्टर सरबजीत कौर पर डोपिंग के कारण 4 साल का लगाया बैन

National Anti-Doping Agency bans weightlifter Sarabjit Kaur for 4 years
प्रतिबंध: नाडा ने वेटलिफ्टर सरबजीत कौर पर डोपिंग के कारण 4 साल का लगाया बैन
प्रतिबंध: नाडा ने वेटलिफ्टर सरबजीत कौर पर डोपिंग के कारण 4 साल का लगाया बैन
हाईलाइट
  • महिला वेटलिफ्टर सरबजीत कौर पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने डोपिंग के कारण चार साल का प्रतिबंध लगाया
  • सरबजीत का सैम्पल विशाखापट्टनम में हुई 34वीं महिला सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में लिया गया था
  • जिसमें नाडा के मुताबिक प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाए गए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिला वेटलिफ्टर सरबजीत कौर पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने डोपिंग के कारण चार साल का प्रतिबंध लगाया है। सरबजीत का सैम्पल विशाखापट्टनम में हुई 34वीं महिला सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में लिया गया था, जिसमें नाडा के मुताबिक प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाए गए हैं।

नाडा ने एक बयान में कहा, डोपिंग रोधी अनुशासन समिति ने सरबजीत कौर को डोपिंग के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया है। उन पर चार साल तक अयोग्यता की पेनाल्टी लगाई जाती है। इससे पहले भी सरबजीत को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया था।

Created On :   8 Jan 2020 9:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story