भगत ने बैडमिंटन में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण

Paralympic (Badminton): Bhagat won Indias first gold in badminton
भगत ने बैडमिंटन में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण
पैरालंपिक (बैडमिंटन) भगत ने बैडमिंटन में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण
हाईलाइट
  • भुवनेश्वर के 33 वर्षीय भगत ने बाथेल को 21-14
  • 21-17 से हराकर पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। भारत के प्रमोद भगत ने यहां जारी टोक्यो पैरालंपिक में पुरुष एकल एसएल3 बैडमिंटन इवेंट में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बाथेल को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भगत बैडमिंटन में ओलंपिक या पैरालंपिक में स्वर्ण लाने वाले देश के पहले एथलीट हैं।

भुवनेश्वर के 33 वर्षीय भगत ने बाथेल को 21-14, 21-17 से हराकर पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता। पीवी सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में रजत जबकि पिछले महीने हुए टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।

विश्व के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी भगत एसएल3 के गत विश्व चैंपियन हैं। उन्होंने यह खिताब बासेल में बाथेल को ही हराकर जीता था। इससे पहले, भगत ने सेमीफाइनल में जपान के फुजिहारा दाएसुके को हराया था। इसके साथ ही भारत ने इस पैरालंपिक में अपना चौथा स्वर्ण पदक जीता।

आईएएनएस

Created On :   4 Sep 2021 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story