- मोदी सरकार की वैक्सीन रणनीति पर सोनिया गांधी ने उठाए सवाल, लिखा पीएम को पत्र
- केंद्र सरकार के आभारी हैं, ऑक्सीजन का कोटा 480 टन करने के लिए: केजरीवाल
- हम हवाई जहाज से ऑक्सीजन दिल्ली लाने की कोशिश कर रहे हैं: केजरीवाल
- दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, कोरोना के हालात की दे रहे हैं जानकारी
- पश्चिम बंगाल चुनाव: 11 बजे तक हुई 37.27 % वोटिंग
Singapore open 2019: सिंधू सेमीफाइनल में पहुंची, साइना टूर्नामेंट से बाहर

हाईलाइट
- सिंधू ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यानयान को 21-13, 17-21, 21-14 से हराया
- सिंधू का अब सेमीफाइनल में मुकाबला नोजोमी आकुहारा से होगा
डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने शुक्रवार को सिंगापुर बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं साइना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधू ने विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की काई यानयान को 21-13, 17-21, 21-14 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 59 मिनट तक चला। सिंधू ने इस जीत के साथ काई के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 1-0 कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-6 सिंधू और वर्ल्ड नंबर-18 काई का पहली बार आमना-सामना हुआ है। सिंधू का अब सेमीफाइनल में मुकाबला से होगा।
वहीं विमेंस सिंगल्स के अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साइना को वर्ल्ड नंबर-3 जापान की नोजोमी आकुहारा ने 21-8, 21-13 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 36 मिनट तक चला। इस जीत के साथ ही नोजोमी ने साइना के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 5-9 कर लिया है।