राजनीति: झारखंड लातेहार में पुलिस मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी पप्पू लोहरा सहित दो नक्सली ढेर

लातेहार, 24 मई (आईएएनएस)। झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत इचवार जंगल में शनिवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी पप्पू लोहरा समेत दो नक्सली मारे गए हैं। मारे गए दूसरे नक्सली की पहचान प्रभात लोहरा के रूप में हुई है। दोनों प्रतिबंधित संगठन झारखंड संघर्ष मुक्ति मोर्चा से जुड़े थे।
मुठभेड़ के बाद जंगल की घेराबंदी कर पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। बताया गया कि लातेहार के पास नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिलने पर एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम जंगल में सर्च ऑपरेशन में निकली थी।
सुबह करीब 8 बजे इचवार जंगल में पुलिस और जेजेएमपी नक्सली दस्ते का आमना-सामना हो गया। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए, जबकि कुछ अन्य जंगल का लाभ उठाते हुए भाग निकले। बाद में मारे गए नक्सलियों की पहचान पप्पू लोहरा और प्रभात लोहरा के रूप में हुई। मौके से एक एके-47 सहित कई हथियार और नक्सलियों के सामान बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से इकट्ठा हुए थे। 10 लाख के इनामी पप्पू लोहरा पर झारखंड के कई थाना क्षेत्रों में नक्सली वारदात के मामले दर्ज हैं। 28 सितंबर 2021 को लातेहार जिले के सलैया जंगल में पप्पू लोहरा के दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया था।
इसके पहले, 21 अप्रैल को झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत ललपनिया स्थित लुगू पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलों एवं पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी माओवादी कमांडर प्रयाग मांझी सहित आठ नक्सली मारे गए थे। झारखंड पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 May 2025 12:25 PM IST