- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर सीडीसीसी बैंक चुनाव ,अंतिम...
Chandrapur News: चंद्रपुर सीडीसीसी बैंक चुनाव ,अंतिम मतदाता सूची हुई प्रकाशित

- कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों समेत 900 लोग सूची में शामिल
- नागपुर खंडपीठ द्वारा स्थगनादेश हटाए जाने के बाद प्रक्रिया
Chandrapur News विविध घटनाक्रमों के बाद आखिरकार चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हो गई है। उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ द्वारा स्थगनादेश हटाए जाने के बाद विभागीय सहनिबंधक ने सीडीसीसी बैंक की चुनाव मतदाता सूची प्रकाशित की। इसमें सांसद प्रतिभा धानोरकर, कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार, विधायक किशोर जोरगेवार, पूर्व मंत्री शोभा फडणवीस और बैंक के वर्तमान अध्यक्ष संतोष रावत समेत मतदाता सूची में 900 लोगों के नाम शामिल हैं। मतदाता सूची जारी होने के साथ ही अब यह स्पष्ट हो रहा है कि कुछ ही दिनों में बैंक का चुनाव कार्यक्रम घोषित होगा और चुनाव होंगे।
गौरतलब है कि मतदाता सूची पर आपत्ति आने के बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने से पहले उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने आदेश दिया था कि अगले आदेश तक मतदाता सूची प्रकाशित नहीं की जानी चाहिए। इसलिए यह आशंका जताई जा रही थी कि मतदाता सूची में देरी होगी। हालांकि, 19 मई को कोर्ट ने रोक हटा ली। इसके बाद मतदाता सूची के प्रकाशन का रास्ता साफ हो गया। ऐसे में गुरुवार को विभागीय सहनिबंधक प्रवीण वानखेड़े ने मतदाता सूची प्रकाशित की।
चंद्रपुर विधानसभा के विधायक किशोर जोरगेवार का नाम भी इस मतदाता सूची में है। उनका नाम चंद्रपुर स्थित डायमंड सिटी कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी से मतदाता सूची में शामिल हुआ है। संमित्र महिला नागरी पतसंस्था से भाजपा नेता और पूर्व मंत्री शोभा फड़नवीस का नाम आया है। बैंक के वर्तमान अध्यक्ष संतोष रावत का नाम चंद्रपुर जिला देखरेख सेवा सहकारी को.ऑप.संस्था से आया है। इसके अलावा अन्य नेताओं का भी समावेश है।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की ओर लगी निगाहें: मतदाता सूची जारी होने के बाद अब संभावना है कि चुनाव कार्यक्रम भी जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। एक सप्ताह के भीतर चुनाव निर्णय अधिकारी की नियुक्ति कर दी जाएगी। इसके बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि सीडीसीसी बैंक की चुनाव प्रक्रिया जून के अंत तक पूरी हो जाएगी। चुनाव कार्यक्रम की ओर सभी की नजरें लगी हंै।
आपत्ति हो तो कोर्ट में ही जाना होगा : बैंक के पंचवार्षिक चुनाव 2012 में हुए थे। अब 13 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। इस लम्बी अवधि के दौरान राजनीतिक और सामाजिक समीकरण बदल गये। नये मतदाता बने हैं। इसके साथ ही, सहकारी क्षेत्र में नये नेता और कार्यकर्ता भी तैयार हुए। इसलिए ऐसा लगता है कि आगामी चुनावों में नए चेहरे काफी देखने को मिलेंगे। इस बीच, मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद, यदि कोई व्यक्ति आपत्ति दर्ज कराना चाहता है तो उसे सीधे उच्च न्यायालय में अपील करनी होगी, ऐसा भी सुत्रों का कहना है।
Created On :   24 May 2025 5:59 PM IST