Chandrapur News: आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ नरभक्षी बाघ , दो लोगों का किया था शिकार

आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ नरभक्षी बाघ , दो लोगों का किया था शिकार
  • वरिष्ठों के आदेश पर वन विभाग ने चलाया अभियान
  • मशक्कत बाद मिली सफलता

Chandrapur News नागभीड़ तहसील के तलोधी बालापुर वनपरिक्षेत्र में टीएटीआर 224 बाघ को पकड़ने में वनविभाग को सफलता मिली है। गंगासागर हेटी बिट सावर्ला रिट शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 2 में लगभग 8 वर्षीय टीएटीआर 224 नर बाघ को पकड़ा गया। बताया जा रहा है पकड़े गये बाघ ने दो लोगों का शिकार किया हैै।

15 अप्रैल को गंगासागर हेटी निवासी मारोती सखाराम बोरकर (45) और 18 मई को वाढोणा निवासी मारोती नकटू शेंडे 64) आलेवाही बीट में इन दो लोगों की बाघ के हमले में मुत्यु हो गयी थी। इसके बाद वरिष्ठों के आदेश पर बाघ को पकड़ने वन विभाग द्वारा अभियान शुरू किया गया था और शुक्रवार को इस टीम को बड़ी सफलता मिली है। बाघ को पकड़ने वाली टीम में ब्रह्मपुरी वनविभाग के उप वन संरक्षक राकेश सेपट, ब्रह्मपुरी वनविभाग के सहायक वनसंरक्षक महेश गायकवाड, बायोलॉजिस्ट राकेश अहुजा के मार्गदर्शन में ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉ. रविकांत खोबरागडे, शूटर पुलिस हवलदार अजय मराठे ने बेहोश कर बाघ को पकड़ा।

तलोधी वनपरिक्षेत्र के वनपरिक्षेत्र अधिकारी अरुप कन्नमवार के नेतृत्व में तलोधी क्षेत्र सहायक अरविंद माने, आकापुर वनरक्षक राजेंद्र भरने, देवपायली वनरक्षक घनश्याम लोनबले, आलेवाही वनरक्षक पंडित मेकेवाड, स्वाब फाउंडेशन के अध्यक्ष यश कायरकर, जिवेश सयाम बचाव दल प्रमुख स्वाब फाउंडेशन, आरआरटी ता.अ.व्या.प्र. चंद्रपुर, तलोधी परिक्षेत्र के वनरक्षक, पीआरटी सदस्य, वनमजदूर, वाहन चालक ने सहयोग किया।

Created On :   24 May 2025 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story