Satna News: नई बस्ती से 2 नाबालिग लड़कियां एक साथ लापता, तलाश के लिए यूपी भेजी गई पुलिस की टीम

नई बस्ती से 2 नाबालिग लड़कियां एक साथ लापता, तलाश के लिए यूपी भेजी गई पुलिस की टीम
  • अंतत: बच्चियों के माता-पिता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई
  • अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का अपराध दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गई है।
  • बच्चियों के गायब होने से माता-पिता समेत परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Satna News: कोलगवां थाना क्षेत्र के हनुमान नगर नई बस्ती से 12 और 9 साल की दो लड़कियां रहस्यमय ढंग से लापता हो गईं, जिससे शहर में हडक़म्प मच गया तो वहीं पुलिस भी सकते में आ गई है। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि बुधवार शाम को तकरीबन 4 बजे दोनों लड़कियां मोहल्ले में ही खेलने के लिए घर से निकलीं, मगर काफी देर तक वापस नहीं आईं तो परिजन तलाश करने लगे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।

अंतत: बच्चियों के माता-पिता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का अपराध दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गई है।

सीसीटीवी से मिला सुराग

एक ही मोहल्ले से दो बच्चियों के गायब होने की खबर से पुलिस सकते में आ गई और तेजी से जांच शुरू कर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें लड़कियों को नई बस्ती से रीवा रोड होते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ जाते देखा गया। आखिरी बार उनकी मौजूदगी शाम करीब 6 बजे स्टेशन में ही पाई गई, तब यूपी की तरफ जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म 2 पर खड़ी थी।

अभी तक सामने आए साक्ष्यों के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है कि लड़कियां ट्रेन से शंकरगढ़ की तरफ चली गईं। ऐसे में एक टीम को उनकी खोज में शंकरगढ़ रवाना किया गया है। उधर बच्चियों के गायब होने से माता-पिता समेत परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Created On :   24 May 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story