Satna News: मैहर जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत हिनौता कला गांव में करंट लगने से किसान की मौत

मैहर जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत हिनौता कला गांव में करंट लगने से किसान की मौत
  • प्राथमिक जांच-पड़ताल के मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
  • अज्ञात कारणों से कटीली तार की बाड़ में करंट उतर आया था।

Satna News: मैहर जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत हिनौता कला गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रामलाल पुत्र सुकरू पटेल 62 वर्ष, शुक्रवार की सुबह नित्यक्रिया के लिए हीरालाल पटेल के खेत की तरफ गए थे, जहां अज्ञात कारणों से कटीली तार की बाड़ में करंट उतर आया था।

इस बात से अंजान रामलाल जैसे ही बाड़ के पास पहुंचे तो करंट की संपर्क में आकर वहीं चिपक गए। उधर कुछ देर बाद जब खेत मालिक की नजर बुजुर्ग पर पड़ी तो उसने कई बार आवाज लगाया, मगर जवाब नहीं मिला तो पास जाकर देखा जिस पर करंट लगने से मौत की बात पता चली।

तब उसने किसी तरह बुजुर्ग को तार से अलग किया और परिजन समेत पुलिस को सूचित कर दिया। प्राथमिक जांच-पड़ताल के मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Created On :   24 May 2025 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story