- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- भोपाल में बीटेक की पढ़ाई कर रहा...
Satna News: भोपाल में बीटेक की पढ़ाई कर रहा सतना का छात्र इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट पोस्ट कर हुआ गायब

- परिजन ने दर्ज कराई गुमशुदगी, मगर 2 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग
- सोशल मीडिया पर भी मैसेज जारी किए गए हैं तो पुलिस की मदद ली जा रही है।
- भोपाल में मौजूद परिजन, दोस्त और परिचित जगह-जगह उसकी तलाश कर रहे हैं।
Satna News: ये मेरी लाइफ की आखिरी पोस्ट है क्योंकि अब मैं और नहीं लड़ सकता। पापा मुझे माफ कर देना, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं..। ये कुछ शुरुआती लाइनें उस सुसाइड नोट की हैं, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद भोपाल में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा सतना जिले का छात्र लापता हो गया, जिसका दो दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला है।
हैरान-परेशान परिजनों ने भोपाल-देहात के बिलखिरिया थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निखिल पुत्र विजय कुमार सिंगरौल 20 वर्ष, निवासी गोबरॉव कला, थाना उचेहरा, भोपाल में अपने दोस्त रितिक चौधरी 20 वर्ष निवासी गोबरॉव खुर्द के साथ किराए के कमरे में रहकर प्राइवेट कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।
बीते 21 मई की शाम को इंस्टाग्राम पर 5 पेज का हाथ से लिखा सुसाइड नोट पोस्ट करने के बाद फोन बंद कर कहीं चला गया। वहीं जब यह बात घर वालों को पता चली तो परिवार के कुछ सदस्य रातों-रात भोपाल रवाना हो गए और 22 मई को वहां पहुंचकर रितिक के हवाले से गुमशुदगी दर्ज करा दी।
बीमारी में नहीं जा पाया था कॉलेज
लापता छात्र के चाचा एड. लवकेश सिंगरौल ने बताया कि इसी साल मार्च महीने में निखिल की तबियत बिगड़ गई थी, जिसके चलते वह काफी समय तक कॉलेज नहीं जा पाया और उसकी अटेंडेंस शार्ट हो गई थी। ऐसे में परीक्षा फार्म भरने में दिक्कत आ रही थी। कॉलेज प्रबंधन ने परिजनों के बुलाने के लिए कहा था, जिससे वह काफी परेशान रहने लगा था। हालांकि मई के पहले सप्ताह में परिवार में एक शादी के लिए वह गांव आया और रिश्तेदारी में भी घूमने गया था। वापसी में 11 मई को चचेरे भाई नितिन को भी साथ ले गया था।
दोस्त से ऑनलाइन मंगवाए थे 100 रुपए
21 मई की दोपहर को रूममेट रितिक और चचेरा भाई नितिन घूमने के लिए निकल गए थे, तक करीब साढ़े 4 बजे युवक ने दोस्त को फोन कर 100 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए कहा था पर जब रात साढ़े 9 बजे दोनों लोग वापस फ्लैट पर लौटे तो निखिल वहां नहीं था और उसका फोन भी बंद आ रहा था।
आखिरी बार पिता से बात
लापता छात्र ने 21 की रात करीब 8 बजे पिता से बात कर घर का हालचाल लिया और फिर प्रोजेक्ट का काम करने व खाना बनाने की बात कहकर फोन काट दिया था। इसके बाद से ही उसकी किसी से कोई बात नहीं हुई। भोपाल में मौजूद परिजन, दोस्त और परिचित जगह-जगह उसकी तलाश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी मैसेज जारी किए गए हैं तो पुलिस की मदद ली जा रही है। सुसाइड नोट में छात्र ने परिवार के सभी सदस्यों से माफी मांगते हुए बहन और चाचा से माता-पिता का ख्याल रखने के लिए कहा है। आखिर में अमित भाई सॉरी भी लिखा है।
Created On :   24 May 2025 6:20 PM IST