Satna News: चौबीस घंटे में दो लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

चौबीस घंटे में दो लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
  • पुलिस ने अलग-अलग अपराध दर्ज कर सरगर्मी से जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
  • तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया

Satna News: ताला पुलिस ने लूट की दो वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से बाइक समेत मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

अमरपाटन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि बीते 16 मई को यादवेन्द्र पुत्र स्वर्गीय राजमणि शर्मा 33 वर्ष, निवासी मुकुंदपुर, जब अपने घर के पास टहल रहे थे, तभी बाइक से आए तीन बदमाश उनका मोबाइल छीनकर भाग निकले, तो वहीं 17 मई की रात को परिजन के साथ घर जा रही बुटनी बाई पति सरमन कोल 70 वर्ष, निवासी ताला को धोबहट नहर के पास रोककर तीन बदमाशों ने सोने का मंगलसूत्र लूट लिया था।

बनाई गई थीं दो टीम

चौबीस घंटे के अंदर लूट की दो घटनाएं सामने आते ही पुलिस ने अलग-अलग अपराध दर्ज कर सरगर्मी से जांच-पड़ताल शुरू कर दी। टीआई पंचराज सिंह और मुकुंदपुर चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गईं, जिन्होंने मुखबिरों की मदद लेने के साथ तकनीकी साक्ष्य जुटाते हुए 72 घंटे के अंदर नकाबपोश बदमाश सूरज पुत्र रमेश पटेल 23 वर्ष और अंकित पुत्र रामरूद्र पटेल 23 वर्ष, निवासी अमिलिकी, थाना गोविंदगढ़, जिला रीवा, धर्मेन्द्र सिंह पुत्र गंगा प्रसाद पटेल 34 वर्ष, निवासी ऐरा थाना रामपुर बाघेलान और एक 17 वर्षीय नाबालिग को पकड़ लिया।

बाइक, चाकू और मोबाइल कराए बरामद

चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने दोनों लूट में शामिल होने का जुर्म स्वीकार करते हुए वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक, चाकू, गमछा और 3 मोबाइल बरामद करा दिए। तब तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया, तो वहीं अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रजनीश मिश्रा, आरक्षक चंदन शुक्ला, आशीष मिश्रा, संतोष द्विवेदी, राकेश पटेल, गजराज सिंह, सैनिक नरेन्द्र तिवारी, रामकुमार साकेत, वीएन रावत, साइबर सेल के आरक्षक सुशील द्विवेदी और संदीप सिंह परिहार ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   22 May 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story