Gadchiroli News: अब जंगली हाथियों ने जमाया गड़चिरोली के भगवानपुर के जंगल में डेरा

अब जंगली हाथियों ने जमाया गड़चिरोली के भगवानपुर के जंगल में डेरा
  • लगातार चल रही निगहबानी
  • वनविभाग फिर अलर्ट

Gadchiroli News तहसील के भगवानपुर से सटे खेत में उत्पात मचाने वाले हाथियों ने इसी जंगल परिसर में अपना डेरा लगाया है। हाथी के झुंड की मौजूदगी परिसर में होने से वनविभाग भी अलर्ट मोड पर कार्य कर रहा है। इस झुंड पर विभाग की टीम ने लगातार अपनी निगहबानी बनाई है।

वहीं नागरिकों व किसानों से बेवजह जंगल में न जाने की सलाह दी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओड़िसा राज्य से जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने अपना सर्वाधिक समय कुरखेड़ा तहसील के वनक्षेत्र में बिताया है। वर्तमान में हाथियों का झुंड इसी तहसील में मौजूद है। बुधवार की रात भगवानपुर निवासी तीन किसानों के खेत में पहुंचकर धान की फसल को तहस-नहस करने के बाद गुरुवार की रात हाथियों के झुंड ने गांव से सटे जंगल में ही अपना डेरा लगाया है। इस बीच वनविभाग की टीम लगातार इस झुंड पर अपनी नजरें बनाए हुए है।

शराब विक्रेताओं के घरों पर छापे हजारों रुपए की महुआ शराब जब्त : जिलेभर में शराब बंदी का कानून लागू होने के बाद भी तहसील के ग्राम लगाम में पिछले कुछ दिनों से धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। शराब बिक्री के चलते गांव की कानून-व्यवस्था भंग होने के कारण मुक्तिपथ अभियान की शराब बंदी समिति, ग्राम पंचायत पदाधिकारियों व गांव संगठन के सदस्यों ने शुक्रवार की सुबह गांव में सक्रिय शराब विक्रेताओं के घर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस कार्रवाई में तीन विक्रेताओं के घर से हजारों रुपए की महुआ शराब जब्त की गयी। इस मामले में मुलचेरा पुलिस ने शराब विक्रेता नंदू मडावी, बाबूराव कोल्हापुरे और संदीप मोहुर्ले के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आष्टी-आलापल्ली महामार्ग पर स्थित लगाम गांव में पिछले कुछ दिनों से शराब की सरेआम बिक्री शुरू है। राष्ट्रीय महामार्ग पर यह गांव बसा होने के कारण शराब पीने के लिए गांव में ट्रकों को रोका जा रहा है जिससे गांव की शांति भंग होने लगी है।

शराब के चलते गांव में विवाद भी बढ़ने लगे हैं। सक्रिय शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग नागरिकों ने निरंतर की। लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने के कारण शुक्रवार को संतप्त हुए नागरिकों ने अपने स्तर पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में हजारों रुपए की 32 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी। वहीं कार्रवाई के बाद पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद तीनों शराब विक्रेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। कार्रवाई सरपंच दीपक मडावी, पुलिस पाटील गिरमा मडावी, गांव संगठन अध्यक्षा विजया मडावी, सुरेखा सोयाम, वनश्री पेंदाम, रूपेश अंबादे, पल्लवी तुपसुंदर समेत अन्य नागरिकों ने की।

Created On :   24 May 2025 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story