Gadchiroli News: फिर गडचिरोली के कुरखेड़ा तहसील में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड

फिर गडचिरोली के कुरखेड़ा तहसील में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड
  • वन उपक्षेत्र सोनसरी में वासीकोसी के जंगल के कंपार्टमेंट नं 1098 में नजर आए दो हाथी
  • हाथियों का झुंड 2 हिस्सों में बंटकर विचरण कर रहा

Gadchiroli News गड़चिरोली जिले में जंगली हाथियों का झुंड 2 हिस्सों में बंट कर विचरण कर रहा है जिससे इन 2 गुटों में से एक झुंड के 2 जंगली हाथियों ने कुरखेड़ा वनपरिक्षेत्र के जांभूलखेड़ा-येरंडी जंगल के कंपार्टमेंट नं. 161 में मंगलवार को प्रवेश कर अब वन उपक्षेत्र सोनसरी अंतर्गत वासीकोसी जंगल परिसर के कंपार्टमेंट नं. 1098 में पहुंच गए हंै। इन 2 हाथियों के पीछे अब पूरा झुंड आने की आशंका होने से तहसील के किसान व नागरिकों में दहशत फैली हुई है। पोर्ला वनपरिक्षेत्र में विचरण करनेवाले जंगली हाथियों के झुंड में एक गुट इससे विभाजित होते हुए एक पखवाड़े के पूर्व ही गड़चिरोली वनपरिक्षेत्र में प्रवेश किया था। वहीं दूसरा गुट पोर्ला वनपरिक्षेत्र में विचरण कर रहा था। एक गुट जिला मुख्यालय के समीप दाखिल होने से वनविभाग को व्यापक मशक्कत हुई थी।

पोर्ला वनपरिक्षेत्र में होनेवाले एक गुट के 2 हाथियों ने अब फिर से कुरखेड़ा तहसील मुख्यालय से महज 2 किमी दूरी पर स्थित कुरखेड़ा वनपरिक्षेत्र के जांभूलखेड़ा-येरंडी के कंपार्टमेंट नं.161 में एंट्री कर अब वन उपक्षेत्र सोनसरी के वासीकोसी जंगल परिकसर के कंपार्टमेंट नं. 1098 में होने की जानकारी वनविभाग ने दी है। इन 2 हाथियों के पीछे पूरा झुंड दाखिल होने की संभावना होने से वनविभाग समेत किसानों का भी टेंशन बढ़ गया है। वनविभाग हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं।

तहसील के किसान दहशत में : जिले के जंगल में विचरण करते हुए हाथियों द्वारा फसलों का व्यापक नुकसान किया जा रहा है। 30 से 32 संख्या में होनेवाल जंगली हाथियों का झुंड विगत डेढ़ माह से आरमोरी, गड़चिरोली तहसील में विचरण कर रहा था। पोर्ला वनपरिक्षेत्र के अनेक गांवों के फसलों का हाथियों ने नुकसान किया था। इस दौरान जंगली हाथियों का एक झुंड आरमोरी तहसील के काटली, दिभना मार्ग से गड़चिरोली वनपरिक्षेत्र में दाखिल हुआ। वहीं दूसरे झुंड के 2 हाथी कुरखेड़ा वनपरिक्षेत्र के जांभूलखेड़ा-येरंडी के जंगल परिसर से होकर अब सोनसरी वनउपक्षेत्र के वासीकोसी के जंगला परिसर में पहुंचे हैं।


Created On :   8 May 2025 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story