- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गड़चिरोली में भूमि अभिलेख विभाग का...
Gadchiroli News: गड़चिरोली में भूमि अभिलेख विभाग का मुख्यालय सहायक घूस लेते हुए पकड़ाया

- एक लाख मांगे, बात बनी 70 हजार में
- गड़चिरोली की एसीबी टीम ने कुरखेड़ा पहुंचकर दिया कार्रवाई को अंजाम
Gadchiroli News गड़चिरोली के एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार की देर शाम कुरखेड़ा के भूमि अभिलेख कार्यालय के मुख्यालय सहायक को 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मुख्यालय सहायक का नाम रवींद्र सदाशिव दिनकोंडावार (42) है। आरोपी ने खेत जमीन की नापजोख और पृथक सात-बारा प्रमाणपत्र तैयार करने के लिए चालान बनाने 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन सौदा 70 हजार रुपए में तय हुआ था।
जानकारी के अनुसार, आरोपी रवींद्र दिनकोंडावार भूमि अभिलेख कार्यालय में बतौर मुख्यालय सहायक होकर शिकायतकर्ता को खेत जमीन की नापजोख और पृथक सात-बारा प्रमाणपत्र निकालना था। इस कार्य के लिए शिकायतकर्ता लगातार दिनकांेडावार से मिल रहा था।लेकिन दिनकोंडावार काम नहीं कर रहा था। इस बीच दोनों कार्य के चालान के लिए 1 लाख रुपए के रिश्वत की मांग दिनकोंडावार ने की। सौदा 70 हजार रुपए में तय हुआ। बुधवार की शाम कार्यालय परिसर में ही शिकायतकर्ता द्वारा 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते दिनकोंडावार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ कुरखेड़ा पुलिस थाना में अपराध दर्ज किया गया है।
कार्रवाई एसीबी के नागपुर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे के मार्गदर्शन में गड़चिरोली के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर ढोले, पुलिस निरीक्षक संतोष पाटील, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुनील पेद्दीवार, पुलिस हवलदार राजेश पद्मगिरवार, किशोर जौंजारकर, स्वप्निल बांबोले, संदीप उडान, संदीप घोरमोडे, प्रवीण जुमनाके आदि ने की।
Created On :   8 Aug 2025 4:28 PM IST