- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- कन्नमवार जलाशय से छोड़ा जाएगा पानी,...
Gadchiroli News: कन्नमवार जलाशय से छोड़ा जाएगा पानी, फसलों को मिलेगी नवसंजीवनी

- पानी छोड़ने की प्रक्रिया होगी शुरू
- सिंचाई के अभाव में किसानों की फसलें कुम्हलाने लगी
Nagpur News बारिश का मौसम शुरू होने के बाद भी भीषण गर्मी का सिलसिला शुरू होने और ऐसी स्थिति में कन्नमवार जलाशय का पानी न छोड़ने से किसानों की फसलें कुम्हलाने लगी है। किसानों द्वारा इस जलाशय का पानी छोड़ने की निरंतर रूप से की गयी मांग के बाद विधायक डा. मिलिंद नरोटे ने गत 4 अगस्त को कन्नमवार जलाशय का भेंट दी और बुधवार, 6 अगस्त को सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया। किसानों की स्थिति को देखते हुए उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार, 7 अगस्त से कन्नमवार जलाशय का पानी नहर में छोड़ने का फैसला लिया है। विधायक नरोटे द्वारा किए गए प्रयासों को सफलता मिलने से अब किसानों में भी संतोष व्यक्त किया गया है।
बता दें कि, चामोर्शी तहसील के रेगड़ी गांव के पास कन्नमवार जलाशय स्थित है। इस जलाशय से क्षेत्र के हजारों हेक्टेयर खेत को सिंचाई सुविधा पहुंचायी जाती है। वर्तमान में खरीफ सत्र शुरू होकर पिछले एक सप्ताह से बारिश पूरी तरह थम गयी है। बारिश की जगह भीषण गर्मी ने लेने से खेत में दरार पड़ने लगी है। वहीं धान के साथ अन्य विभिन्न प्रकार की फसल कुम्हलाने की अवस्था में पहुंच गयी है। फसलों के नुकसान का मंजर सामने आते ही किसानों द्वारा कन्नमवार जलाशय का पानी छोड़ने की मांग की जा रही है। इस मांग पर गंभीरता से ध्यान देते हुए विधायक डा. नरोटे ने सोमवार को रेगड़ी पहुंचकर कन्नमवार जलाशय का भेंट दी।
साथ ही बुधवार को चामोर्शी के विश्रामगृह में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया। उनके द्वारा दिए गये निर्देशों का पालन करते हुए विभाग ने गुरुवार से जलाशय का पानी नहर में छोड़ने का निर्णय लिया है। जिससे अब किसानों की फसल को नवसंजीवनी मिलने वाली है। इस बैठक में कार्यकारी अभियंता राहुल बोरघडे, घोट शाखा के अभियंता विकास दुधबावरे, भेंड़ाला शाखा के अभियंता डोंबले, चामोर्शी शाखा अभियंता दुर्गे, अनिल पोहनकर, रोशनी वरघंटे, माणिक कोहले, मधुकर भांडेकर, नीरज रामानुजवार, कविता किरमे समेत किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   7 Aug 2025 3:06 PM IST