- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गड़चिरोली में महिलाएं सख्त, शराब...
गड़चिरोली में महिलाएं सख्त, शराब बेची तो देना होगा 20 हजार का जुर्माना

- महिलाओं ने अब अपने गांव को शराबमुक्त बनाने का निर्णय लिया
- एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन कर प्रस्ताव किया पारित
Gadchiroli News तहसील के अतिदुर्गम क्षेत्र में बसे ग्राम हिंदेवाड़ा की महिलाओं ने अब अपने गांव को शराबमुक्त बनाने का निर्णय लिया है। मंगलवार, 5 जुलाई को पुलिस पटेल मनोहर सडमेक की अध्यक्षता में आयोजित एक विशेष ग्रामसभा में महिलाओं ने गांव में शराब बंदी करने का प्रस्ताव पारित किया। वहीं अब शराब की बिक्री करते पाए जाने पर संबंधित विक्रेता से 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूल करने का निर्णय भी इस समय लिया गया।
बैठक के दौरान ही गांव में सक्रिय एक शराब विक्रेता ने महिलाओं के समक्ष देसी शराब की 10 बोतलें रख अब से शराब की बिक्री नहीं करने की बात कही। महिलाओं के शराब बंदी के इस फैसले से गांव में कानून-व्यवस्था बनी रहेगी। जानकारी के अनुसार, हिंदेवाड़ा गांव घने जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में बसा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से गांव में दर्जनों की संख्या में शराब विक्रेता सक्रिय हो गए, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने लगी। इस पर महिलाओं ने मंगलवार को गांव में एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया।
इस ग्रामसभा में सबसे पहले शराब बंदी का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही शराब की बिक्री करते पाए जाने पर संबंधित विक्रेता से 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूलने का फैसला भी इस समय लिया गया। ग्रामसभा के बाद महिलाओं ने इसी गांव निवासी एक शराब विक्रेता के घर छापामार कर विक्रेता के घर से 15 बोतलें बीअर जब्त की गयी। जिसे घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। इस समय गांव संगठन अध्यक्ष दीपक वेलादी, उपेंद्र आत्राम, शंकर ईष्टाम, बाबूराव वेलादी, मनोहर आत्राम, भूपेंद्र सडमेक, सुरेश आसाम समेत गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।
Created On :   6 Aug 2025 2:28 PM IST