- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- एलएमईएल के एमडी ने बचायी पुलिसकर्मी...
Gadchiroli News: एलएमईएल के एमडी ने बचायी पुलिसकर्मी की जान , पड़ा दिल का दौरा

- समय पर मिली स्वास्थ्य सेवा
- हेलिकॉप्टर से उक्त पुलिसकर्मी को हेडरी से नागपुर पहुंचाया
Gadchiroli News जिले के एक दूरस्थ पुलिस थाने में एक पुलिसकर्मी को दिल का दौरा पड़ा लेकिन सतर्कता, समय पर स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने और सहानुभूति का एक उल्लेखनीय उदाहरण पेश करते हुए लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (एलएमईएल) द्वारा हेलिकॉप्टर से उक्त पुलिसकर्मी को हेडरी से नागपुर पहुंचाया गया। उल्लेखनीय है कि इस हेलिकॉप्टर को एलएमईएल के प्रबंध निदेशक बी. प्रभाकरन ने स्वयं उड़ाया और संबंधित पुलिसकर्मी को समय पर चिकित्सा व्यवस्था पहंुचायी।
गत 2 अगस्त को गड़चिरोली जिले के दौरे के दौरान प्रभाकरन सुरजागढ़ लौह अयस्क खदान के नियमित निरीक्षण के लिए हेडरी पहुंचे थे। दोपहर करीब 12 बजे हेडरी पुलिस स्टेशन में तैनात एसआरपीएफ ग्रुप-2 के पुलिस नायक राहुल साहेबराव गायकवाड (37) सीने में दर्द की शिकायत के साथ लॉयड्स काली अम्मल मेमोरियल अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग में पहुंचे। अस्पताल में मौजूद डाक्टरों द्वारा उपचार करने पर उन्हें दिल का दौर पड़ने का स्पष्ट हुआ। राहुल की स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल एक विशेष हृदय उपचार केंद्र में रेफर करने की आवश्यकता थी। इस बीच लॉयड्स मेटल्स प्रबंधन को इस समूचे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस जवान राहुल को नागपुर शिफ्ट करने के लिए विशेष हेिलकॉप्टर तत्काल हेडरी पहुंचाया।
दोपहर करीब 2:45 बजे हेलिकॉप्टर हेडरी सशस्त्र चौकी हेलीपैड पर उतरा और मरीज को लेकर नागपुर के लिए रवाना हुआ। उल्लेखनीय है कि प्रभाकरन ने स्वयं पायलट की सीट संभाली और मरीज को हेलिकॉप्टर से सुरक्षित नागपुर पहुंचाया। प्रभाकरन को विमानन का शौक है। उनके पास हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर दोनों के लिए निजी पायलट का लाइसेंस है। साथ ही उन्हें एक दशक से अधिक उड़ान का अनुभव है। नागपुर के ऑरेंज सिटी अस्पताल में पुलिस जवान राहुल को भर्ती कराने के बाद उन पर उपचार शुरू किया गया जिसके बाद मंगलवार, 5 अगस्त की रात उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
Created On :   7 Aug 2025 3:15 PM IST