Breaking News: आज की बड़ी खबरें 1 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 1 April 2025 4:00 PM IST
मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड टाइगर मेमन की संपत्तियों पर केंद्र सरकार का कब्जा तय, कोर्ट का आदेश
मुंबई की एक विशेष टाडा कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक टाइगर मेमन और उसके परिवार की 14 संपत्तियों को केंद्र सरकार को सौंपने का आदेश दिया है। इन संपत्तियों में फ्लैट, खाली प्लॉट, ऑफिस और दुकानें शामिल हैं, जो अब सरकार के अधीन आ जाएंगी।
- 1 April 2025 3:40 PM IST
अबीर गुलाल का टीजर रिलीज
वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल का टीजर रिलीज, फवाद खान करने जा रहे फिल्म से कमबैक
- 1 April 2025 3:24 PM IST
दिल्ली
झंडेवालान में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर
- 1 April 2025 3:12 PM IST
Jabalpur News: शहर के इन 18 क्षेत्रों के एक लाख लोग रोज पीते हैं नालियोंं से गुजरी पाइप लाइन का पानी
18 ऐसे क्षेत्र जहां पानी तो पहुंचता है लेकिन कई नालियों से गुजर कर। इन कालोनियों तक पहुंचने वाले पाइप लाइन में दर्जनों सुराख भी है। वैसे भोंगाद्वार फिल्टर प्लांट की डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन में मृत बंदर निकलने के मामले के सामने इस तरह की इस तरह की बदइंतजामी अधिकारियों के लिए कोई बढ़ी बात नहीं है।
- 1 April 2025 3:05 PM IST
Jabalpur News: 100 करोड़ ज्यादा आए फिर भी टारगेट नहीं हो पाया पूरा
वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन पर राजस्व विभाग मालामाल हो गया। जितना टारगेट मिला था पंजीयन विभाग ने करीब उसी के बराबर की आय एकत्र की। वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन जबरदस्त भीड़ रही और लोग रजिस्ट्री कराने उतावले थे। सभी को एक ही चिंता थी कि 1 अप्रैल से उन्हें अधिक दरों पर रजिस्ट्री करानी पड़ेगी। इसलिए वे उसके पहले ही रजिस्ट्री कराना चाह रहे थे। सोमवार की रात करीब 11 बजे तक रजिस्ट्री हाेती रहीं।
- 1 April 2025 2:59 PM IST
Jabalpur News: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी बीमित को लगातार कर रही परेशान
बीमा कंपनियां आम लोगों को सुरक्षा देने के साथ ही इलाज में 24 घंटे सुविधा देने का दावा करती हैं। बीमित को जब अस्पताल में बीमा कंपनी की जरूरत पड़ती है तो उन्हें कैशलेस से इनकार कर, बिल सबमिट करने पर अनेक प्रकार की खामियां निकालकर परेशान करना शुरू कर दिया जाता है।
Created On :   1 April 2025 8:00 AM IST