Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 23 April 2025 10:28 AM IST
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा कायराना हमले में मासूम पर्यटकों को निशाना बनाना अत्यंत निंदनीय और पीड़ादायक है। इस हमले में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस अमानवीय कृत्य को करने वाले आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
- 23 April 2025 10:20 AM IST
पहलगाम आतंकी हमले पर ओवैसी का बयान
पहलगाम आतंकी हमले पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कल पहलगाम में जो हुआ हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इन दहशतकरदों को सबक सिखाएगी। आतंकियों ने जिन्हें मारा है हम उन सभी परिवारों के साथ हैं और जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो।
- 23 April 2025 10:05 AM IST
हरियाणा: पहलगाम आतंकी हमले पर जगमोहन आनंद की प्रतिक्रिया
करनाल से बीजेपी विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि इस दुखद घटना की जितनी निंदा की जाए कम। मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि जिस धरती से आतंकवाद पनप रहा है, उसे सबक सिखाने का समय आ गया है। POK को भारत का हिस्सा बनाया जाना चाहिए ताकि देश को यह संदेश मिले कि देश में एक सक्षम सरकार है। ऐसी क्रूर हत्याओं के लिए भगवान भी उन्हें(हमलावरों को) माफ नहीं करेगा। कश्मीर के लोगों को भी सड़कों पर उतरकर इस घटना के खिलाफ एकजुट होना होगा क्योंकि उनकी आजीविका भी प्रभावित हुई है।
- 23 April 2025 9:48 AM IST
पाकिस्तान ने वायुसेना को किया हाई अलर्ट, सीमा के पास बढ़ाई सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप पर हमला कर दिया। देशभर में लोगों में इसका गुस्सा साफ नजर आ रहा है। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने अपनी एयर फोर्स को हाई अलर्ट कर दिया है। पड़ोसी मुल्क ने भारत के बॉर्डर के पास सुरक्षा बढ़ा दी है। पाकिस्तानी वायुसेना के टोही विमान (Reconnaissance aircraft) लगातार भारत के बॉर्डर के पास वाले इलाकों में नजर बनाए हुए हैं।
- 23 April 2025 9:30 AM IST
राहुल गांधी ने की पहलगाम हिंसा की निंदा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इस घटना के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक कर्रा से बात की। राहुल गांधी ने इस हमले को निंदनीय बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हर संभव सहायता और न्याय का भरोसा दिलाया। पहलगाम आतंकी हमले पर राहुल गांधी ने जताई चिंता।
- 23 April 2025 9:20 AM IST
पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय- दत्तात्रेय होसबाले
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस हमले को नृशंस और अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि यह देश की एकता और अखंडता पर एक दुस्साहसिक हमला है। होसबाले ने इस घटना में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
- 23 April 2025 9:09 AM IST
पहलगाम हमला अपडेट
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कल देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पहलगाम में हुए घृणित नरसंहार के बारे में बात की। इस जघन्य आतंकी हमले के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। निर्दोष पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। प्रतिकूल परिस्थितियों में एकजुटता से काम करना समय की मांग है। सीमा पार से हुए इस आतंकी हमले का उचित और दृढ़ जवाब दिया जाना चाहिए। भारत सरकार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए और राज्य में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
- 23 April 2025 9:06 AM IST
बाल बाल बचे तीन जज
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में केरल हाईकोर्ट के तीन जज जस्टिस अनिल के नरेंद्रन, जस्टिस जी गिरीश और जस्टिस पीजी अजित कुमार बाल-बाल बच गए।
- 23 April 2025 8:48 AM IST
जिद ने बचाई तीन जजों की जान
डल झील में नाव की सवारी की जिद ने बचाई तीन जजों की जान, सुबह छोड़ दिया था पहलगाम
- 23 April 2025 8:33 AM IST
पहलगाम हमला, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसी
26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी व दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। आतंकी हमले में करीब 20 लोग घायल हुए हैं। हालांकि सरकार ने अभी सिर्फ 16 मौतों की पुष्टि की है। वहीं, सुरक्षा एजंेिसयों ने देर रात कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हमले के विरोध में आज जम्मू बंद है
Created On :   23 April 2025 7:59 AM IST