Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 25 July 2025 2:55 PM IST
बारिश में गिरी बीएसएनएल ऑफिस की बाउंड्री में दबने से बालिका की मौत
मैहर कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक-14 सराय मोहल्ला में बुधवार की दरमियानी रात तकरीबन 10 बजे बारिश के दौरान बीएसएनएल ऑफिस की बाउंड्रीवाल धराशायी हो गई।
- 25 July 2025 2:45 PM IST
तामिया में हादसा, सीआईएसएफ जवान 60 फीट गहरी खाई में गिरा
परासिया से सीआईएसएफ के तीन से चार जवान गुरुवार को तामिया के पातालकोट घूमने गए थे। शाम को यहां से लौटते वक्त लहगडुआ हनुमान मंदिर के समीप घाट के पास वे रुके थे। एक जवान बाथरूम करते वक्त अनियंत्रित होकर लगभग 60 से 70 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
- 25 July 2025 2:35 PM IST
मैहर जिले में बदले गए तीन थाना प्रभारी
मैहर जिले के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार अग्रवाल ने प्रशासनिक दृष्टि से थाना प्रभारियों की तैनाती में फेरबदल किया है। गुरुवार को जारी आदेश के तहत अमरपाटन टीआई केपी त्रिपाठी और ताला टीआई पंचराज सिंह को जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
- 25 July 2025 2:25 PM IST
पुलिस विभाग में तबादले, एसपी स्टेनों भेजे गए रीवा
पुलिस मुख्यालय से तबादलों का दौर लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को एक आदेश जारी किया गया, जिसके तहत जिला पुलिस अधीक्षक के स्टेनों और वरिष्ठ श्रेणी शीघ्र लेखक रमाशंकर पांडेय का ट्रांसफर एसपी कार्यालय रीवा के लिए किया गया है।
- 25 July 2025 2:15 PM IST
हरियाली अमावस्या पर चित्रकूट पहुंचे 5 लाख श्रद्धालु
हरियाली अमावस्या के अवसर पर पुण्य सलिला मां मंदाकिनी में स्नान और कामतानाथ स्वामी की परिक्रमा के लिए पवित्र नगर चित्रकूट में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रावण मास में पड़ रही अमावस्या में लगभग 5 लाख से ज्यादा भक्तों ने चित्रकूट पहुंचकर पुण्यलाभ अर्जित किया।
- 25 July 2025 2:05 PM IST
कोलगवां थाना अंतर्गत लापता नाबालिग की टमस नदी में मिली लाश
कोलगवां थाना अंतर्गत माधवगढ़ के पास टमस नदी में डूबने से नाबालिग की मौत हो गई, जिसकी लाश कई घंटे बाद बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि अमन उर्फ मोहम्मद आहिल पुत्र सुबराती खान 11 वर्ष, अपने घर से बुधवार की शाम को दोस्तों के साथ खेलने की बात कहकर निकला, मगर अंधेरा होने तक नहीं लौटा तो परिजन तलाश करने लगे।
- 25 July 2025 1:55 PM IST
सलाखों के पीछे पहुंचा पत्नी को खुदकुशी के लिए प्रताड़ित करने का आरोपी
पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने और साक्ष्य मिटाने के आरोप में आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर मैहर पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
- 25 July 2025 1:45 PM IST
लापता नाबालिग को गुजरात से खोज लाई पुलिस
मैहर जिले के अमदरा थाना क्षेत्र से एक सप्ताह पहले लापता हुई नाबालिग को पुलिस ने गुजरात के राजकोट जिले से दस्तयाब कर लिया है। टीआई रेनू मिश्रा ने बताया कि बीते 18 जुलाई को 17 वर्षीय नाबालिग बिना बताए कहीं चली गई।
- 25 July 2025 1:35 PM IST
चाकू अड़ाकर बाइक सवार से लूट के 2 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा
कोलगवां पुलिस ने चाकू अड़ाकर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया है, जिनमें से एक नाबालिग है। आरोपियों के कब्जे से नकदी, मोबाइल और सोने की बाली जब्त की गई है।
- 25 July 2025 1:25 PM IST
अनियंत्रित होकर फिसली बाइक में लगी आग, चालक झुलसा
बदेरा थाना अंतर्गत कुत्ते को बचाने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिसमें आग लगने से युवक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि राजेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद 52 वर्ष, निवासी ताला, बीते दिन अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे।
Created On :   25 July 2025 8:08 AM IST