मनोरंजन: गुरतेज सिंह की बायोपिक में अभिमन्यु दसानी का अहम रोल, ‘गलवान’ में बनेंगे नायक
मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। रोमांटिक, कॉमेडी और एक्शन के बाद अब अभिनेता अभिमन्यु दसानी जल्द ही बायोपिक फिल्म में नजर आएंगे। पिता और निर्माता हिमालय दसानी की फिल्म में वह सिपाही गुरतेज सिंह की भूमिका में दिखेंगे। निर्माताओं ने अपकमिंग फिल्म को 'गलवान' टाइटल दिया है।
अभिमन्यु की अपकमिंग ‘गलवान’ सिपाही गुरतेज सिंह पर केंद्रित है, जो जून 2020 में गलवान घाटी संघर्ष के दौरान शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों में सबसे कम उम्र के थे।
फिल्म में अभिमन्यु मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में वह पंजाब के 23 वर्षीय सैनिक गुरतेज सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग गुरतेज सिंह के गृहनगर और दिल्ली के कुछ हिस्सों में की जाएगी, जबकि युद्ध के सीन लद्दाख में शूट किए जाएंगे।
इस विषय में जानकारी देते हुए निर्माता हिमालय दसानी ने बताया, "यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह देश के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है। हम इस कहानी को उन लोगों के प्रति गहरे सम्मान के साथ बताने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिन्होंने देश की सेवा की। यह उन सभी 20 बहादुरों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। फिल्म के जरिए हम इस कहानी को दर्शकों के सामने लाने वाले हैं, जो शहीदों को श्रद्धांजलि भी है।”
हालांकि, निर्माताओं ने स्टारकास्ट की घोषणा अभी नहीं की है। हिमालय दसानी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म की क्रिएटिव डायरेक्टर मोनिका बत्रा हैं।
अभिमन्यु के बारे में बता दें कि वह अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे हैं, जिन्होंने अभिनेत्री राधिका मदान के साथ वासन बाला की एक्शन-कॉमेडी ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद वह साल 2021 में रिलीज हुई रोमांटिक-कॉमेडी 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' में सान्या मल्होत्रा के साथ नजर आए थे। उन्होंने शिल्पा शेट्टी और शर्ली सेतिया के साथ साल 2022 की फिल्म ‘निकम्मा’ में भी काम किया। इसके अलावा, अभिमन्यु ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’, ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘आंख मिचोली’ और कॉमेडी-ड्रामा ‘नौसिखिए’ का भी हिस्सा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2025 1:04 PM IST