Jabalpur News: वीयू के ट्रेनिंग प्रोग्रामों में आर्थिक अनियमितताओं की शुरू हुई जांच

वीयू के ट्रेनिंग प्रोग्रामों में आर्थिक अनियमितताओं की शुरू हुई जांच
  • कुलपति ने बनाई कमेटी एक-दो दिन में देगी रिर्पोट
  • पोल्ट्री विभाग में आर्थिक अनियमितताओं की शिकायत के मामले में कुलगुरु ने जांच कमेटी बनाई है, जांच की जा रही है।
  • शिकायत पोल्ट्री विभाग में पदस्थ एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय प्रशासन से की।

Jabalpur News: नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण के नाम पर खर्च होने वाली राशि पर सवाल उठ रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार सवाल विवि के ही एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने उठाया है। मामला विश्वविद्यालय के पोल्ट्री विभाग का है जहां एक एसोसिएट प्रोफेसर पर आरोप लगा है कि उन्होंने ट्रेनिंग के नाम पर लाखों रुपये खर्च दिखाकर इसमें से अधिकांश बिल फर्जी लगाए गए।

इसकी शिकायत पोल्ट्री विभाग में पदस्थ एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय प्रशासन से की। असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा एसोसिएट प्रोफेसर के खिलाफ की गई शिकायत से विवि में हड़कम्प मचा है। इस मामले को लेकर कुलपति डॉ. मनदीप शर्मा ने जांच कमेटी बनाई है। कमेटी ने आयोजन से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। विवि पूरे मामले में मौन साधे है।

जानकारों का कहना है कि पोल्ट्री विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर पर लगे गंभीर आरोप के बाद अन्य विभाग में होने वाली ट्रेनिंग से जुड़ी अनियमितताओं के सामने आने की आशंका है। विश्वविद्यालय पर इससे जुड़े कई आरोप लगते रहे हैं लेकिन इस बार सीधे विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ने यह आरोप लगाए हैं, इसके बाद मामला गर्मा गया है। हालांकि नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एसएस तोमर का कहना है कि वे कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं, पूरा मामला गोपनीय है।

पोल्ट्री विभाग में आर्थिक अनियमितताओं की शिकायत के मामले में कुलगुरु ने जांच कमेटी बनाई है, जांच की जा रही है। एक-दो दिनों में जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी।

-रामकिंकर मिश्र, उप कुलसचिव, वेटरनरी विवि

Created On :   13 May 2025 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story