Jabalpur News: श्रीधाम और विक्रमपुर के बीच मालगाड़ी का इंजन हुआ फेल

श्रीधाम और विक्रमपुर के बीच मालगाड़ी का इंजन हुआ फेल
  • एक-एक घंटे खड़ी रही जनता और श्रीधाम एक्सप्रेस, गर्मी में यात्री हुए परेशान
  • इन दोनों ट्रेनों के यात्रियों को करीब एक घंटे इंतजार करना पड़ गया।
  • करीब एक घंटे बाद इंजन बदलकर मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया।

Jabalpur News: श्रीधाम से चलकर जबलपुर आने वाली मालगाड़ी का विक्रमपुर के पास सोमवार की सुबह इंजन फेल हो गया। इस दौरान यह ट्रेन नए इंजन के इंतजार में करीब एक घंटे डाउन ट्रैक पर ही खड़ी रही। इस दौरान इसी ट्रैक पर आने वाली जनता एक्सप्रेस और श्रीधाम एक्सप्रेस को श्रीधाम स्टेशन पर रोकना पड़ा, जिसके चलते ये दोनों ट्रेनें करीब एक घंटे स्टेशन पर खड़ी रहीं।

गर्मी के दिनों में कोच में बैठे यात्री काफी हलाकान हुए। इस दौरान उन्हें यह भी बताने वाला कोई नहीं था कि ट्रेन कब तक खड़ी रहेगी जिससे वे कोच से नीचे उतरकर थोड़ा हवा में ही आ सकें। वहीं जबलपुर स्टेशन पर भी ये दोनों ट्रेनें करीब एक से डेढ़ घंटे देरी से पहुंचीं।

बताया जाता है कि श्रीधाम स्टेशन से चलने के बाद मालगाड़ी जबलपुर की ओर आ रही थी। श्रीधाम से चलने के बाद थोड़ी आगे आने के बाद डाउन ट्रैक पर अचानक इसका इंजन फेल हो गया। मौके पर काफी देर तक सुधार की गुंजाइश देखी गई मगर जब कोई सुधार नहीं हुआ तो विक्रमपुर स्टेशन सूचना भेजी गई। इसके बाद विक्रमपुर से दूसरा इंजन रवाना किया गया। करीब एक घंटे बाद इंजन बदलकर मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया।

पहले जनता एक्सप्रेस रुकी फिर श्रीधाम भी आई:

श्रीधाम और विक्रमपुर के बीच मालगाड़ी का इंजन फेल होने की सूचना श्रीधाम और जबलपुर स्टेशन के रेलवे अधिकारियों को भेजी गई। इस दौरान श्रीधाम स्टेशन पर जनता और श्रीधाम एक्सप्रेस के आने का समय भी हो रहा था। आनन-फानन में इन दोनों ट्रेनों को लाल सिग्नल दिखाकर श्रीधाम स्टेशन पर रोका गया। पहले जनता एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची इसके बाद पीछे से श्रीधाम एक्सप्रेस भी आ गई। इन दोनों ट्रेनों के यात्रियों को करीब एक घंटे इंतजार करना पड़ गया।

Created On :   13 May 2025 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story