राजनीति: 'ऑपरेशन सिंदूर' में सेना के पराक्रम और शौर्य गाथा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करें मंत्री नीरज कुमार बबलू

ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम और शौर्य गाथा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करें  मंत्री नीरज कुमार बबलू
बिहार के मंत्री और भाजपा के नेता नीरज कुमार बबलू ने उत्तराखंड सरकार के ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को राज्य के सभी मान्यता प्राप्त मदरसों के पाठ्यक्रम में शामिल करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसी तर्ज पर बिहार के सभी स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग भी की है।

पटना, 24 मई (आईएएनएस)। बिहार के मंत्री और भाजपा के नेता नीरज कुमार बबलू ने उत्तराखंड सरकार के ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को राज्य के सभी मान्यता प्राप्त मदरसों के पाठ्यक्रम में शामिल करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसी तर्ज पर बिहार के सभी स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग भी की है।

बिहार के मंत्री नीरज बबलू ने इस फैसले के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्होंने जो कदम उठाया है, वह सराहनीय है। जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने पराक्रम और शौर्य को दिखाया है, उसे आने वाली पीढ़ी को जानना जरूरी है। आने वाली पीढ़ी को यह जानना चाहिए कि हमारी सेना ने किस तरीके से पराक्रम दिखाया और एक परमाणु हथियार संपन्न देश के सीने पर चढ़कर लड़ने का काम किया है।

उन्होंने आगे कहा, "इस विषय को पाठ्यक्रम में शामिल होना ही चाहिए। हम चाहते हैं कि बिहार के सभी स्कूलों, संस्कृत बोर्ड, मदरसा या हिंदी बोर्ड हो, सभी में इसे पढ़ाया जाना चाहिए ताकि बच्चे सेना के पराक्रम को समझ सकें। सैनिक शक्ति को जानना चाहिए। बच्चे जानेंगे तो उत्साहित रहेंगे। पूरे देश में इसका प्रचार होना चाहिए।"

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर उन्होंने कहा, "उनके माता और पिताजी दोनों बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। तब यह सब काम नहीं हुए। तेजस्वी खुद डिप्टी सीएम रहे हैं। उस समय वह क्या कर रहे थे? अब बिहार की जनता को ठगा नहीं जा सकता है। जनता जागरूक रही है और समझ रही है कि ये लोग लूटने वाले हैं। इन लोगों ने बिहार को लूटने का काम किया है। कभी जमीन घोटाला, कभी चारा घोटाला, कभी अलकतरा घोटाला। ये लोग सिर्फ घोटाला करने का काम करते हैं।"

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 May 2025 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story