राष्ट्रीय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्नदाताओं का करते हैं सम्मान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून, 2 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इसी के तहत उत्तराखंड के देहरादून में भी कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्नदाताओं का सम्मान करते हैं और पिछले 60 वर्षों में पहली बार किसी प्रधानमंत्री द्वारा किसानों का ख्याल रखा गया है। उन्होंने बताया कि यह योजना 2018 से शुरू हुई थी और आज 20वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से खाते में हस्तांतरित हुई है। इससे राज्य के किसानों को बहुत बल मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की तरफ से अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। जिसका लाभ लेकर किसान अपनी आय को दोगुना कर रहे हैं। खेती में नए तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। अनेक योजनाओं से किसानों के जीवन स्तर को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। पीएम मोदी ने डीबीटी के माध्यम से प्रदेश के 8 लाख 27 हजार किसानों के खाते में धनराशि हस्तांतरित किया है।
उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में खेती का बजट पांच गुना बढ़ा है। पीएम जिस तरह सीमाओं पर जवान की चिंता करते हैं, उसी तरह किसानों का ख्याल रखते हैं। किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में यह सार्थक पहल है। सीएम धामी भी प्रदेश में लगातार कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ा रहे हैं। मिलेट्स और सेब की खेती के लिए पॉलिसी लाई गई है।
वहीं, योजना का लाभ लेने वाले किसान विजेंद्र सैनी ने बताया कि किसान सम्मान निधि का फायदा ले रहा हूं। इस किस्त से आगामी फसल लगाने में मदद मिलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशहित और किसानों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। इसके लिए पीएम को बहुत धन्यवाद।
वहीं किसान चंपा ने बताया कि प्रधानमंत्री की यह योजना हम किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है। इससे किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं और खेती में विकास हो रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2025 8:36 PM IST