New Delhi News: महाराष्ट्र में कोल्ड चेन योजना के तहत 49 परियोजनाएं स्वीकृत, 31 का काम पूरा केंद्र

- राज्य में 31 परियोजनाओं का काम पूरा
- परियोजना पूरी होकर चालू हो गई है
- कोल्ड चेन योजना के तहत 49 परियोजनाएं स्वीकृत
New Delhi News. केंद्र सरकार ने कहा है कि एकीकृत शीत श्रृंखला (कोल्ड चेन) एवं मूल्य संवर्धन अवसंरचना (शीत श्रृंखला योजना ) के अंतर्गत महाराष्ट्र में 49 सहित देशभर में 269 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें से महाराष्ट्र में 31 परियोजना पूरी होकर चालू हो गई है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने राज्यसभा में एनसीपी (अजित) सांसद सुनेत्रा पवार के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र समेत देशभर में 169 परियोजनाएं पूरी होने के साथ ही चालू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि शीत श्रृंखला योजना के अंतर्गत देश भर में स्वीकृत परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 2066.33करोड़ रुपए की स्वीकृत अनुदान सहायता/सब्सिडी के विरुद्ध 1535.63 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। इसके अलावा, 2016-17 से 2025-26 में 30 जून 2025 तक महाराष्ट्र में 49 अनुमोदित परियोजना के कार्यान्वयन के लिए 342.73 करोड़ रुपए की स्वीकृत अनुदान सहायता अनुदान सहायता के विरूद्ध 250.63 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
Created On :   2 Aug 2025 9:59 PM IST