अमेरिका के टैरिफ बम से सियासत तेज: ट्रंप के भारत पर 25 परसेंट टैरिफ लगाने के फैसले से भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- 'मसखरे की धौंस झेल रहा भारत'

ट्रंप के भारत पर 25 परसेंट टैरिफ लगाने के फैसले से भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- मसखरे की धौंस झेल रहा भारत

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था। इसके बाद गुरुवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ बढ़ाने के फैसले की कड़े शब्दों में निंदा की है। ओवैसी ने कहा है कि यह बेहद दुखद है कि भारत सरकार अमेरिका के व्हाइट हाउस में बैठे एक मसखरे की धौंस झेल रही है।

    ट्रंप के टैरिफ बम से भड़के ओवैसी

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ओवैसी ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाने वाले फैसले को भारत की संप्रभुता और आर्थिक स्थिति पर एक स्पष्ट और जानबूझकर करने वाला हमला बताया है। उन्होंने कहा, "मैंने सालों से संसद में भारत के खिलाफ बढ़ रही व्यापारिक दुश्मनी के मुद्दे को उठा रहा हूं।"

    ओवैसी की यह प्रतिक्रिया रूस से सैन्य उपकरण और तेल-गैस के आयात को लेकर अमेरिका की ओर से भारत कर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की ट्रंप की घोषणा करने के बाद आई है। ओवैसी ने कहा, "यह बेहद दुख की बात है कि मेरे देश की सरकार व्हाइट हाउस में बैठे एक मसखरे की धौंस झेल रही है। अमेरिका का यह टैरिफ रूस के साथ व्यापार करने पर एक अस्पष्ट जुर्माने के साथ आएगा। भारत एक स्वतंत्र और संप्रभु देश है, किसी राजा के दरबार में सलामी देने वाला कोई गुलाम देश नहीं है।"

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर साधा निशाना

    उन्होंने कहा, "अमेरिका की ओर से लगाया जाने वाला यह टैरिफ भारत के MSMEs, निर्माण कंपनियों, आईटी फर्मों, सर्विस प्रोवाइडर्स और किसानों को भारी नुकसान पहुंचाएगा। ये टैरिफ एफडीआई को भी रोकेगा, निर्यात को नुकसान पहुंचाएगा और नौकरियों पर भी असर डालेगा। जहां जापान पर 15 प्रतिशत, वियतनाम पर 20 प्रतिशत और इंडोनेशिया पर 19 प्रतिशत का टैरिफ है, वहीं भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैक्स लगाया गया है। इससे अमेरिका को होने वाले भारतीय निर्यात पर भारत की प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त खत्म हो जाएगी।"

    इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने के ऐलान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। दरअसल, उन्होंने इस मुद्दे पर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए। ओवैसी ने कहा, "क्या यही वो 56 इंच का सीना है, जिसका वादा किया गया था? या हमें वो तब दिखेगा जब ट्रंप टैरिफ को 56 प्रतिशत तक बढ़ा देगा?"

    Created On :   31 July 2025 7:20 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story