पश्चिम बंगाल: बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा पश्चिम बंगाल में भी हो वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण

- बिहार चुनाव से पहले हो रहा है मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण
- विपक्षी दल कर रहे है विरोध, समर्थन में एनडीए दल
- पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट के रिव्यू की मांग
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को लेकर कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है। रविवार को एसआईआर का स्वागत करते हुए कहा है ये प्रक्रिया पश्चिम बंगाल में भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि तृणमूल शासित बंगाल में इसे होना चाहिए।
एसआईआर में चुनाव आयोग ने बिहार में अयोग्य नामों को हटाने और सभी योग्य नागरिकों को वोटर लिस्ट में शामिल करने के उद्देश्य से शुरू कर देना चाहिए। विधानसभा चुनावों में सभी पात्र नागरिक वोट डाल सकें। एसआईआर को शुभेंदु अधिकारी ने एक अच्छा कदम बताते हएु कहा इससे चुनाव में पारदर्शिता आएगी।
उन्होंने कहा जिन अवैध प्रवासियों ने वोटर लिस्ट अपना नाम दर्ज करा लिया है, उन्हें चिन्हित किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, जिन लोगों ने फर्जी आधार कार्ड और पहचान पत्रों से खुद का नाम मतदाता सूची में शामिल कराये हैं, उनके नामों को सूची से रिमूव कर देना चाहिए। उनका कहना है कि बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों ने बंगाल की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। उन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट के रिव्यू का उदाहरण देते हुए पश्चिम बंगाल में भी मतदाता सूची के रिव्यू की बात कही है। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
Created On :   6 July 2025 4:30 PM IST