CG Liquor Scam: 5 दिन की ED रिमांड पर चैतन्य बघेल, मोदी सरकार पर बरसे भूपेश बघेल, कहा - 'अडाणी के खिलाफ आवाज उठाने का नतीजा'

- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में बढ़ी चैतन्य बघेल की मुश्किलें
- कोर्ट ने ईडी की 5 दिन की रिमांड पर भेजा
- भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चैतन्य को 5 दिन की ईडी की रिमांड पर भेजा है। ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चैतन्य को उनके भिलाई स्थित आवास से शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।
'अडाणी के खिलाफ आवाज उठाने का नतीजा'
इसके पहले भूपेश बघेल अपने बेटे की गिरफ्तारी को मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में 'साहेब' ने ED भेज दी है।'
'भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा'
भूपेश बघेल ने विधानसभा जाते समय मीडिया से कहा, 'पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी-शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। आज विधानसभा में अडाणी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ED को भेजा गया है।'
वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा, "हमारे घर पर ED का छापा पड़ा। 15 दिन बाद CBI का छापा पड़ा, आज सीधी गिरफ्तारी की गई है। कांग्रेस पार्टी ने अदाणी के खिलाफ काम किया और इसी कारण यह कार्रवाई की गई है। शिकायत आ रही है कि पप्पू बंसल के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पप्पू बंसल के खिलाफ गैर जमानती वारंट है और वह इंसान खुलेआम घूम रहा है। इससे समझ आ जाता है कि शासकीय एजेंसी के माध्यम से षड्यंत्र हो रहा है।"
क्या है शराब घोटाला?
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले की ईडी जांच कर रही है। ईडी द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। एजेंसी ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाला हुआ था।
Created On :   18 July 2025 7:48 PM IST