Codeine Cough Syrup Case: 'राज्य में कफ सिरप से किसी की मौत नहीं हुई', सदन में विपक्ष पर बरसे योगी, बोले- देश के अंदर दो नमूने हैं....

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। कोडीन कफ सिरप वाला मामला उत्तर प्रदेश की विधानसभा तक पहुंच गया है। शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखा है। उन्होंने सोमवार (22 दिसंबर) को साफ-साफ शब्दों में यह कहा है कि कोडीन कफ सिरप से यूपी में किसी की भी जान नहीं गई है। इसी के साथ, उन्होंने बताया कि इस केस में कार्रवाई भी की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
आपको बता दें कि, यूपी में नशीले सिरप की तस्करी की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है। बीते दिनों एक कंपनी पर बड़ी मात्रा में कोडीन कफ सिरप की अवैध खरीदी के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। मालूम हो कि, यह कफ सिरप तेज बुखार-खांसी जैसी शिकायतों में डॉक्टरों की सलाह से ही दिया जाता है। लेकिन अधिक मात्रा में सेवन करने से नशा होने लगता है। कई बार ऐसी दवाइयों को नशे के लिए अवैध रूप से खरीदने-बेचने का काम होता है।
यह भी पढ़े -असम में पीएम मोदी ने साधा था कांग्रेस पर निशाना, तो भड़क गए खड़गे, कहा- 'अगर वे फेल होते हैं तो वो हर चीज के लिए...'
'यूपी में कफ सिरप से किसी की मौत नहीं हुई'
सीएम योगी ने कोडीन कफ सिरप मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप से कोई मौत नहीं हुई है। दूसरा, इस मामले में NDPS एक्ट (नारकोटिक्स एक्ट) के तहत कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने यह केस कोर्ट में जीत लिया है। तीसरा, उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े होलसेलर, जिसे सबसे पहले STF ने पकड़ा था, उसे 2016 में समाजवादी पार्टी ने लाइसेंस जारी किया था।
योगी का विपक्ष पर प्रहार
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के अंदर दो नमूने हैं'। एक दिल्ली में बैठता है और दूसरा लखनऊ में। जब भी देश में कोई चर्चा होती है, वे तुरंत देश छोड़कर भाग जाते हैं, और मुझे लगता है कि आपके 'बबुआ' के साथ भी यही हो रहा है। वह भी फिर से इंग्लैंड की यात्रा पर देश छोड़कर चले जाएंगे, और आप लोग यहां चिल्लाते रहेंगे।
सपा का प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आज विधानसभा परिसर में कप सिरप के मामले को लेकर जम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने अपने हाथों में बैनर पकड़ कर योगी सरकार के खिलाफ खूब नारे लगाए।
Created On :   22 Dec 2025 1:03 PM IST












